Nokia 9 Pureview की इन समस्याओं को जल्द किया जाएगा दूर
Nokia 9 Pureview स्मार्टफोन को एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाला है, जिसके माध्यम से फोन के कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में कुछ फिक्स किये जाने वाले हैं।
Nokia 9 Pureview स्मार्टफोन को एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाला है, जिसके माध्यम से फोन के कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में कुछ फिक्स किये जाने वाले हैं। जैसा कि अब यह फ़ोन काफी लोगों के पास है, कंपनी के यूजर्स के माध्यम से कई इशू के बारे में जानकारी मिली थी। हालाँकि एक्सपीरियंस में किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए ही कंपनी की ओर से यह घोषणा की गई है कि वह एक सॉफ्टवेयर अपडेट पर काम कर रही है। जिसके माध्यम से कई बड़े फिक्स किये जाने वाले हैं। हालाँकि अभी जब तक यह अपडेट इस मोबाइल फोन नहीं मिलता है, तब तक तो आपको इन समस्याओं से झूझना पड़ने ही वाला है।
Surveyअगर हम Juho Sarvikas की चर्चा करें तो इन्होंने एक ट्विट करके इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें कई यूजर्स की ओर से कई रिपोर्ट मिली हैं कि उनके फोंस में कई प्रकार की समस्या है। हालाँकि इसके लिए जल्द ही फिक्स भी जारी किया जाने वाला है, इस बारे में जानकारी सामने आ रही है।
Thank you for the feedback. Few notes:
– With more users out there, we’ve seen a few camera crashes due to battery voltage drop when charge is low. We will address this
– Under the display FP sensor has limitations. We will improve the experience. We also have face unlock— Juho Sarvikas (@sarvikas) March 13, 2019
Juho ने कहा है कि, “ज्यादा यूजर्स को देखते हुए हमें कैमरा में क्रेश होने की समस्या को बैटरी ड्राप के कारण देखा है। जब भी चार्जिंग लो हो रही है, तभी यह सब हो रहा है, हालाँकि इस बार का भी ध्यान रखा जाने वाला है।”
उन्होंने यह भी कहा है कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर में भी आपको कुछ समस्या देखने मिल रही होंगी, इसका मतलब है कि ऐसा कहा जा सकता है कि इसके सेंसर में कुछ लिमिटेशन हैं जिन्हें जल्द ही सही कर दिया जाने वाला है। इसके अलावा ऐसा भी उन्होंने कहा है कि फोन को जल्द ही फेस अनलॉक फीचर की सपोर्ट भी इस डिवाइस में मिलने वाली है।
हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर यह अपडेट कब तक रिलीज़ कर दिया जाने वाला है। हालाँकि कंपनी का ऐसा रिकॉर्ड रहा है कि वह अपने फोंस के लिए काफी जल्दी ही अपडेट लेकर आती रहती है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद
Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile