नोकिया 8110 4G ‘Banana Phone’ को भारत में मिला व्हाट्सप्प सपोर्ट

नोकिया 8110 4G ‘Banana Phone’ को भारत में मिला व्हाट्सप्प सपोर्ट
HIGHLIGHTS

भारत उन देशों में शामिल हो चुका है जहाँ सबसे पहले Nokia 8110 4G को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलने वाला है। यूज़र्स WhatsApp को Nokia Store से डाउनलोड करके इस फीचर फ़ोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

खास बातें:

  • Nokia 8110 4G को मिला WhatsApp  सपोर्ट
  • Nokia Store के ज़रिये डाउनलोड कर सकते हैं ऐप
  • KaiOS पर रन करता हैं फ़ोन 

 

अपने डिज़ाइन और पीले कलर की वजह से Banana Phone के नाम से चर्चित Nokia 8110 4G के यूज़र्स के लिए एक खास खबर है। अब भारत में यूज़र्स को WhatsApp सपोर्ट मिल रहा है। HMD Global ने इस बात की घोषणा की है कि Nokia 8110 4G के भारतीय यूज़र्स अब WhatsApp को Nokia Store से डाउनलोड करके इस फीचर फ़ोन पर व्हाट्सप्प चला सकते हैं।

आपको बता दें कि यह फोन KaiOS पर चलता है जो आपको Jio Phone 2 में भी मिलता है। इसपर HMD Global का कहना है कि भारत उन देशों में शामिल हो चुका है जहाँ सबसे पहले Nokia 8110 4G को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलने वाला है। Nokia 8110 4G को MWC 2018 में लॉन्च किया गया था और अक्टूबर 2018 में यह भारत में पेश किया गया। गेमर्स के लिए "स्नेक गेम" के नए वर्ज़न को आप इस फ़ोन में खेल सकते हैं। Nokia 8110 4G यूज़र्स भारत में इस मैसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प को नोकिया स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Nokia 8110 4G Banana Phone फोन को भारत में 5,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। दो कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध इस फोन को ऑनलाइन और भी खरीद सकते हैं।  ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Nokia 8110 4G Banana Phone के खास स्पेक्स

Nokia 8110 4G बनाना फोन में 2.45 इंच का क्यूवीजीए (240×320 पिक्सल) कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले है। यह 1.1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 चिपसेट के साथ 512 एमबी रैम में आता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ आपको 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर कैमरा नहीं दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज में आपको 4 जीबी मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर शामिल हैं। फोन आईपी52 ड्रिप प्रोटेक्शन से लैस है। बैटरी की बात करें तो इसमें 1,500 एमएएच की बैटरी।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

Nokia 7 Plus, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus और Nokia 6.1 मोबाइल फोंस को भारत में मिला March Security अपडेट: रिपोर्ट्स

लॉन्च हुआ HMD Global का पहला पंच होल कैमरा फ़ोन Nokia X71

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo