Nokia 7 Plus स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च से पहले सामने आई यह नई जानकारी

Nokia 7 Plus स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च से पहले सामने आई यह नई जानकारी
HIGHLIGHTS

हम सभी जानते हैं कि Nokia अप्रैल 4 को भारत में अपना एक इवेंट आयोजित करने वाला है, और इस इवेंट में कंपनी की ओर से Nokia 7 Plus के साथ Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जा सकता है।

अभी पिछ्ले ही महीने HMD Global की ओर से 4 अप्रैल को भारत में होने वाले अपने इवेंट के लिए मीडिया को न्योता देना शुरू कर दिया था। हालाँकि इस इवेंट में कंपनी अपने किन डिवाइसों से पर्दा उठाने वाली है, इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। 

हालाँकि HMD Global Oy के वाईस प्रेसिडेंट अजय मेहता की ओर से इस स्मार्टफोन को लेकर एक ट्विट किया गया है, इससे सामने आ रहा है कि कंपनी ने IPL में KKR के साथ स्पोंसरशिप डील की है।

Paytm मॉल पर इन डिवाइसेस पर मिल रहा है डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स

हम जानते ही हैं कि Nokia 7 Plus को अन्य कई नोकिया स्मार्टफोंस के साथ MWC 2018 में पेश किया गया था। इसके अलावा कंपनी ने अपना एक अन्य प्रोडक्ट भी यहाँ लॉन्च किया था, यह स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco है। 

MWC 2018 के दौरान लॉन्च किए गए Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco अच्छा कैमरा एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। इन दोनों डिवाइसेज़ में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आता है। दोनों डिवाइसेज़ में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी टेलीफ़ोटो सेंसर मौजूद है। साथ ही दोनों डिवाइस 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आते हैं और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस हैं। Nokia 7 Plus में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जबकि Nokia 8 Sirocco में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia 7 Plus में 6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 SoC से लैस है। वहीं, Nokia 8 Sirocco में 5.5 इंच का क्वॉड HD डिस्प्ले मौजूद है जो पतले बेज़ेल्स के साथ आता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। यह स्मार्टफोन 6GB रैम, 128GB स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 835 के साथ आता है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

इन दोनों डिवाइसेज़ के अलावा HMD Global अपना Nokia 6 (2018) स्मार्टफोन भी भारत में पेश कर सकती है। Nokia 6 (2018) पिछले साल के Nokia 6 का अपडेटेड वर्जन है जो तेज़ स्नैपड्रैगन 630 SoC, 3GB या 4GB रैम और 32GB या 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo