Nokia 6 आज हो सकता है आपका

HIGHLIGHTS

आज दोपहर 12 बजे Nokia 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. केवल रजिस्टर्ड सदस्य ही Nokia 6 की इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं.

Nokia 6 आज हो सकता है आपका

Nokia 6 एंड्राइड स्मार्टफ़ोन की आज भारत में पहली सेल है. Nokia 6 आज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. सिर्फ वही लोग इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 14,999 रहेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nokia 6 (Silver, 32GB), अमेज़न पर 14,999 रूपये में खरीदें

Nokia 6 स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल HD 2.5D डिस्प्ले मौजूद है जो कोर्निंग गोरिल्ल्ला ग्लास से लैस है. फ़ोन को अनलॉक करने के लिए इसमें एक फिंगर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. Nokia 6 एंड्राइड 7.0 नूगा पर काम करता है. कंपनी ने इस पॉवर देने के लिए स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसमें 3GB रैम भी दी गई है. यह 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद है. 

Nokia 6 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है, वहीं फ्रंट कैमरे पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है और दोनों ही कैमरे f/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं. इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए USB 2.0 पोर्ट, फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमोस ऑडियो एन्हेंसमेंट मौजूद है.

इस के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon इस फ़ोन के साथ कई ऑफर्स भी दे रही है. Amazon अपने प्राइम मेम्बर्स को Amazon Pay बैलेंस के इस्तेमाल करने पर Rs 1,000 कैशबैक ऑफर कर रहा है. इसके अलावा, Nokia 6 ग्राहकों को किनडल ऐप पर 80% की छूट मिल रही है, जिससे आप किनडल ई-बुक पर Rs 300 तक का फायदा होगा. MakeMyTrip, Nokia 6 स्मार्टफोन ग्राहकों को Rs 2,500 (Rs 1,800 होटल्स पर और Rs 700 फ्लाइट्स पर) की छूट दे रहा है, आखिरी ऑफर में Vodafone पाँच महीने के लिए 45GB एक्स्ट्रा 4G डाटा ऑफर कर रहा है. यह ऑफर 31 अगस्त तक मान्य है और पाँच महीने तक हर 1GB रिचार्ज में 9GB डाटा ऐड होता जाएगा.

Nokia 6 (Silver, 32GB), अमेज़न पर 14,999 रूपये में खरीदें

Flipkart और Amazon के आज के बेहतरीन ऑफर

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo