Nokia 3.2 और Nokia 4.2 की कीमतें हुईं कम, Rs 8,490 से शुरू

Nokia 3.2 और Nokia 4.2 की कीमतें हुईं कम, Rs 8,490 से शुरू
HIGHLIGHTS

Rs 8,490 हुई Nokia 3.2 की कीमत

Nokia 4.2 के दाम भी हुए कम

अमेज़न इंडिया और नोकिया की वेबसाइट पर उपलब्ध

HMD Global ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 के दौरान अपने दो स्मार्टफोंस Nokia 3.2 और Nokia 4.2 को पेश किया था। Nokia ने अब अपने इन दो फोंस की कीमतों में कटौती कर दी है जिसके बाद Nokia 3.2 की कीमत Rs 8,490 हो गई है जबकि Nokia 4.2 को Rs 9,690 की कीमत में खरीदा जा सकता है। अमेज़न इंडिया और नोकिया की वेबसाइट पर डिवाइस की कीमतें कम कर दी गई हैं।

Nokia 3.2 के 2GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs 10,199 से कम होकर Rs 8,490 हो गई है, जबकि 3GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs 12,399 से कम होकर Rs 10,290 कर दी गई है।

दिलचस्प बात यह है कि ये कीमतें अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर और भी कम हैं। Nokia 3.2 के 2GB वैरिएंट को Rs 8,150 के दाम में लिस्टेड किया गया है और 3GB रैम वैरिएंट को Rs 9,410 की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Nokia 4.2 को नोकिया की वेबसाइट पर 3GB रैम वैरिएंट को Rs 10,490 में रखा गया है जबकि अमेज़न इंडिया पर इस स्मार्टफोन को Rs 9,690 की कीमत में खरीद सकते हैं।

Nokia 3.2 की स्पेसिफिकेशंस

Nokia 3.2 स्मार्टफोन में 6.26 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और यह 720 x 1520 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है।

यह डिवाइस एंट्री-लेवल स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर से लैस है जिसे एड्रेनो 504 GPU के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन को 2GB रैम और 16GB स्टोरेज तथा 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। स्मार्टफोन में एंड्राइड वन डिवाइस के तौर पर उतारा गया है जो एंड्राइड 9 पाई OS पर आधारित है।

जहां तक कैमरा की बात है डिवाइस को 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ उतारा गया है और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में 4,000mAh की बैटरी मिल रही है।

Nokia 4.2 की स्पेसिफिकेशंस

Nokia 4.2 में 5.71 इंच की HD+ फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है और यह 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले है जिसके टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है और साथ ही इसे 2.5D कर्व्ड भी दिया गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है जो 1.95GHz पर क्लोक्ड है और इसे एड्रेनो 505 GPU के साथ पेयर किया गया है।

Nokia 4.2 एंड्राइड 9.0 पाई पर काम करता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस के बैक पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है जो PDAF f/2.2 अपर्चर, LED फ़्लैश से लैस है और इसे 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा के साथ पेयर किया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है और यह 3000mAh की बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, GPS/GLONASS, WiFi 802.11 b/g/n, माइक्रो USB सपोर्ट के साथ आता है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo