Nokia 220 4G और Nokia 105 हुए लॉन्च, ये है कीमत

Nokia 220 4G और Nokia 105 हुए लॉन्च, ये है कीमत
HIGHLIGHTS

Nokia 220 4G की कीमत है 39 euros

यूरोप में अगस्त से होगी बिक्री

HMD Global कंपनी जो कि Nokia ब्रांड के फ़ोन्स को बेचती है, ने Nokia 220 4G और Nokia 105 फ़ोन्स की घोषणा की है। ये दोनों ही फीचर फ़ोन्स हैं। Nokia 220 4G में आपको 4G connectivity और HD voice calls के लिए 4G LTE सपोर्ट मिलेगा। Nokia 105 में वहीँ आपको 2G network सपोर्ट और एक लम्बा बैटरी बैकअप मिलता है।

Nokia 220 4G को यूज़र्स के लिए blue और black कलर में अगस्त के बीच तक 39 euros यानी लगभग Rs 2,999 की कीमत में सेल के लिए यूरोप में उतारा जायेगा। वहीँ Nokia 105 को भी blue, pink और black कलर में 13 euros यानी लगभग Rs 999 में सेल के लिए उतारा जायेगा।

Nokia 105 Specifications

नोकिया 105 या नोकिया 105 (2019) में आपको 1.77 इंच की QQVGA (120×160 पिक्सल) स्क्रीन मिलती है। आपको बता दें कि और यह सीरीज़ 30+ ओएस पर रन करती है। इसमें एक माइक्रो-यूएसबी 1.1 पोर्ट, 2जी कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो दिया गया है। साथ ही फोन में आपको 800 एमएएच की बैटरी मिलती है। इसमें 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और मिनी-सिम स्लॉट आपको मिलता है।

Nokia 220 4G Specifications

अब अगर बात नोकिया 220 4G की करें तो इसमें आपको Nokia 105 से बड़ी स्क्रीन मिलती है जो 2.4 इंच की QQVGA (120×160 पिक्सल) स्क्रीन है। यह डिवाइस भी फीचर ओएस पर चलता है। फोन में माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट, नैनो-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी के साथ 2जी फॉलबैक, ब्लूटूथ 4.2 और रियर वीजीए कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में 1200 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 27 दिनों के बैकअप के साथ आती है। आपको डिवाइस में एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक मिलेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo