Nokia 2 को जल्द ही मिलेगा यह खास अपडेट
Nokia 2 को भले ही हाल ही में पेश की गयी Android Pie अपडेट की लिस्ट से बाहर किया गया हो लेकिन वहीँ अब जल्द ही इस स्मार्टफोन को Android Oreo का नया अपडेट मिलने वाला है। यह अपडेट OTA के ज़रिये न रोल आउट होकर वेबपेज पर उपलब्ध कराया जा सकता है।
खास बातें:
- मिलेगा एंड्राइड ओरियो अपडेट
- HMD ग्लोबल हेड ने किया खुलासा
- बजट डिवाइस है Nokia 2
SurveyHMD Global ने हाल ही में अपने कुछ फ़ोन्स के लिए Android Pie रोडमेप की घोषणा की थी। कंपनी ने Android Pie अपडेट मिलने वाले स्मार्टफोन की एक लिस्ट भी जारी की थी। जहां लिस्ट में नोकिया के लगभग सभी खास फ़ोन्स थे वहीं इस लिस्ट में Nokia 2 को शामिल नहीं किया गया था। इसकी वजह से यूज़र्स के बीच इस डिवाइस को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे। ऐसे में उन सभी सवालों के जवाब में एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर ने Juho Sarvikas ने ट्वीट करके बताया कि Nokia 2 को जल्द एंड्रॉयड ओरियो अपडेट दिया जाएगा।
…we’ve done extensive work together with Google & Qualcomm to enable Android Oreo for Nokia 2. Given that Oreo requires more from the system than Nougat, there is a trade off on snappiness of the experience. …
— Juho Sarvikas (@sarvikas) 25 January 2019
नोकिया 2 को अभी तक Android 8.1 Oreo स्टेबल अपडेट नहीं मिला है। आपको बता दें कि Nokia 2 को 2017 में एंड्रॉयड नूगा के साथ लॉन्च किया गया था। इसके बाद गूगल ने 1 जीबी रैम फोन के लिए एंड्रॉयड गो को लॉन्च किया था। HMD ग्लोबल हेड कि फोन को एंड्रॉयड नूगा के साथ उतारा गया था, ऐसे में डिवाइस को android go पर स्विच नहीं किया जा सकता था।
कंपनी का कहना है कि डिवाइस को ओरियो पर अपडेट करने से UI performance से यूज़र्स को समझौता करना पड़ेगा। Android Nougat की तुलना में Android 8.1 Oreo सिस्टम का अधिक इस्तेमाल करता है। यही वजह है कि कंपनी को Nokia 2 डिवाइस के लिए अपडेट रोल आउट करने में ज्यादा सोचने की ज़रुरत पड़ी। कंपनी ने यूजर्स को सलाह दी कि वह बेहतर यूआई परफॉर्मेंस के लिए Android Nougat का ही इस्तेमाल करें। हाल ही में कंपनी ने बताया था कि मौजूदा Nokia स्मार्टफोन को 2019 की दूसरी तिमाही तक एंड्रॉयड पाई Android Pie अपडेट मिलने लगेगा।
नोकिया के ये फ़ोन्स भी अपडेट की कतार में
आपको बता दें कि Nokia 5 को अपडेट मिलना शुरू हो गया है और नोकिया 3.1 प्लस के लिए एंड्रॉयड पाई अपडेट को अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। वही इसके साथ ही Nokia 3.1 Plus को कुछ समय पहले एंड्रॉयड पाई के साथ गीकबेंच साइट पर लिस्ट किया गया था जिससे इस बात का संकेत मिला था कि फोन को जल्द अपडेट मिल सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile