भारत में आईफ़ोन से पहले लॉन्च होंगे नेक्सस 5X और 6P

HIGHLIGHTS

गूगल, एप्पल आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस के भारत में लॉन्च होने से पहले ही अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को लॉन्च करना चाहता है. एप्पल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 16 अक्टूबर को भारत में आईफ़ोन 6S और 6S प्लस को लॉन्च करेगी.

भारत में आईफ़ोन से पहले लॉन्च होंगे नेक्सस 5X और 6P

गूगल अपने नए स्मार्टफोंस नेक्सस 5X और नेक्सस 6P को 10 से 14 अक्टूबर के बीच भारत में लॉन्च कर सकता है. एलजी नेक्सस 5X के कीमत की शुरुआत Rs. 31,900 से है जबकि हुवावे नेक्सस 6P Rs. 39,999 में उपलब्ध होगा. गूगल ने 29 सितंबर को नेक्सस सीरीज के नए फोन एलजी नेक्सस 5X और हुवावे नेक्सस 6P को सैन फ्रांसिस्को में प्रदर्शित किया था. गूगल,  एप्पल आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस के भारत में लॉन्च होने से पहले ही अपने इन दोनों स्मार्टफोंस को लॉन्च करना चाहता है. एप्पल ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 16 अक्टूबर को भारत में आईफ़ोन 6S और 6S प्लस को लॉन्च करेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8992 चिपसेट, 1.8GHz का हेक्साकोर प्रोसेसर और2GB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB/32GB की इंटरनल मैमोरी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. एलजी नेक्सस 5X में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

वहीं अगर बात करें हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन1440X2560 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट, 64बिट्स का ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GBकी रैम से लैस था. यह स्मार्टफ़ोन 16GB, 32GB  और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा. हुवावे नेक्सस 6P में 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा.

सोर्स:

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo