NEX dual display के इस ‘ख़ास एडिशन’ को ला सकता है Vivo

NEX dual display के इस ‘ख़ास एडिशन’ को ला सकता है Vivo
HIGHLIGHTS

हाल ही में Vivo ने NEX dual display phone चीन में लॉन्च किया है। NEX सीरीज़ के साथ अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारतीय मार्किट में इसका सस्ता वैरिएंट उतारने की प्लानिंग कर रही है।

खास बातें:

  • 52,300 रुपए में लॉन्च हुआ था NEX dual display
  • NEX dual display में नहीं होगा selfie camera
  • दिसंबर 2018 में चीनी मार्किट में उतरा गया था स्मार्टफोन

 

Vivo ने NEX dual display को दिसंबर 2018 में Qualcomm Snapdragon 845 octa-core processor के साथ चीन में उतारा था। इस डिवाइस को 10GB RAM और 128GB internal storage के साथ पेश किया गया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अब कंपनी इस स्मार्टफोन को एक नए वैरिएंट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी कीमत भारत में चीनी मार्किट के मुकाबले कम रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि आने वाले इस फ़ोन में Snapdragon 710 के साथ 8GB RAM मौजूद हो सकता है। आपको बता दें कि डिवाइस का 10GB variant CNY 4,998 यानी 52,300 रुपए में लॉन्च किया गया था।

इस तरह भारत में आने वाला 8GB RAM model इससे काफी सस्ता हो सकता है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि Vivo के उस अपकमिंग फ़ोन की बैटरी क्षमता कम हो सकती है और कैमरा स्पेक्स भी अलग हो सकते हैं। जहाँ Vivo NEX dual display Snapdragon 845 model में 3,500mAh बैटरी क्षमता दी गयी है जो 22.5W fast charging सपोर्ट करती है। वहीं  आने वाले फ़ोन में 3,425 mAh बैटरी क्षमता ही दी जा सकती है।

Vivo India के Director-Brand Strategy, Nipun Marya का कहना है कि बहुत ही जल्द Vivo NEX के कम कीमत वाले वैरिएंट को भारतीय मार्किट में लाने की तैयारी चल रही है और यह डिवाइस, NEX dual display Snapdragon 710 के साथ आ सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक भारत में Vivo NEX को यूज़र्स ने काफी पसंद किया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो Snapdragon 710 से लैस होने वाले NEX dual display फ़ोन 12 MP + 13 MP + 2 MP camera configuration के साथ आ सकता है। आपको बता दें कि NEX dual display Snapdragon 845 model बैक पैनल पर triple camera सेट-अप के साथ आता है। ख़ास बात यह है कि इस फ़ोन में फ्रंट कैमरा नहीं दिया गया है। वहीं रियर कैमरा सेट-अप selfie shooter के तौर पर काम करता है।

अगर स्पेक्स की बात करें तो NEX Dual Display Edition का triple कैमरा सेट-अप 12MP Dual-Pixel मैं कैमरा के साथ आता है। Sony IMX363 sensor और 4-axis OIS इसमें मौजूद है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह एक ख़ास Night Video Camera है। साथ ही इसमें Time of Flight (TOF) 3D Camera भी दिया गया है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo