New Phone Launch: इस हफ्ते आ रहे कई फ्लैगशिप फोन्स, दिवाली फोटोज के लिए रहेंगे बेस्ट से भी बेस्ट

New Phone Launch: इस हफ्ते आ रहे कई फ्लैगशिप फोन्स, दिवाली फोटोज के लिए रहेंगे बेस्ट से भी बेस्ट

दिवाली से पहले ही पटाखों की गूंज गली-मोहल्लों में सुनाई देने लगी है। चारों ओर त्यौहार का जोश है और इसी माहौल में मोबाइल कंपनियां भी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शानदार डिस्काउंट और ऑफर पेश कर रही हैं. इस हफ्ते भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नए लॉन्च की बजाय बेहतरीन डील्स और स्कीम्स पर ज्यादा फोकस रहेगा. हालांकि, 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच ग्लोबल लेवल पर कई नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है. इनमें Vivo X300 Series, Honor Magic 8 Series और OPPO Find X9 Series शामिल हैं, जो चीन में लॉन्च होंगी. इनके फीचर्स और डिटेल्स नीचे दिए गए हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo X300 Series

Vivo ने अपनी X300 सीरीज को 13 अक्टूबर को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में तीन नए मॉडल; Vivo X300, Vivo X300 Pro और Vivo X300 Ultra शामिल हैं. परफॉर्मेंस की बात करें तो X300 और X300 Pro मॉडल MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट पर काम करते हैं, जबकि X300 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया है.

Vivo X300 Ultra दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 200MP के दो कैमरा सेंसर होंगे. इसके फ्रंट पर 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. वहीं, X300 Pro में भी 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है. चार्जिंग क्षमता की बात करें तो X300 और X300 Pro में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग मिलती है, जबकि Ultra वेरिएंट में 120W चार्जिंग टेक्नोलॉजी है.

Honor Magic 8 Series

Honor भी 15 अक्टूबर को अपनी नई Magic 8 Series को चीन में लॉन्च करने जा रहा है. इस लाइनअप में Honor Magic 8 और Magic 8 Pro शामिल होंगे. दोनों फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करेंगे. Magic 8 Pro में 6.7-इंच की माइक्रो-क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसमें 7,200mAh की बैटरी होगी जो 120W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कैमरा सेटअप में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP सेंसर दिया जा सकता है.

Honor Magic 8 में 6.58-इंच की 1.5K फ्लैट डिस्प्ले मिलने की संभावना है. इसे 7,000mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP मेन, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 200MP टेलीफोटो लेंस होंगे. दोनों फोन Android 16 आधारित MagicOS 10 पर चलेंगे, जो एडवांस्ड AI फीचर्स से लैस होंगे.

OPPO Find X9 Series

OPPO अपने नए फ्लैगशिप मॉडल Find X9 और Find X9 Pro को 16 अक्टूबर को यानी कल चीन में लॉन्च करेगा. इन दोनों डिवाइसेज़ में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इनके टॉप वेरिएंट्स में 16GB RAM और 1TB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है. कंपनी के अनुसार, Find X9 में 7,025mAh और Find X9 Pro में 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी.

Find X9 को 6.59-इंच की कॉम्पैक्ट स्क्रीन पर पेश किया जाएगा, जबकि Find X9 Pro में 6.78-इंच की डिस्प्ले होगी. दोनों ही फोन 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे. फोटोग्राफी के लिए इन स्मार्टफोन्स में प्रीमियम ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. चार्जिंग के लिए इनमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Legacy OTT Release: गर्दा उड़ाने आ रही आर. माधवन की नई क्राइम ड्रामा सीरीज, जानिए कहानी, कास्ट, स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo