Oppo Reno: नया लीक आया सामने, कीमत भी लीक
Oppo Reno को लेकर कई बार लीक आदि सामने आ चुके हैं, इसके अलावा एक नया लीक इस मोबाइल फोन को लेकर एक बार फिर से सामने आया है, और इसके अनुसार इस मोबाइल फोन में आपको काफी कुछ मिल रहा है। हालाँकि आपको बता दें कि इसकी कीमत भी इस बार लीक हुई है।
Oppo Reno को लेकर कई बार लीक आदि सामने आ चुके हैं, इसके अलावा एक नया लीक इस मोबाइल फोन को लेकर एक बार फिर से सामने आया है, और इसके अनुसार इस मोबाइल फोन में आपको काफी कुछ मिल रहा है। हालाँकि आपको बता दें कि इसकी कीमत भी इस बार लीक हुई है। नए लीक इस मोबाइल फोन को लेकर बहुत सी जानकारी सामने आई है। आइये जानते हैं आखिर इसके बारे में नया क्या सामने आया है।
Surveyअगर हम नए लीक की चर्चा करें तो यह Ishan Agarwal की ओर से सामने आया है कि इस लीक में ऐसा सामने आया है कि मोबाइल फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन को मात्र 215 ग्राम वजन के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको एक 8GB की रैम के साथ 256GB की स्टोरेज के साथ आने वाला है। अगर हम Ishan के इस लीक में ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन को Oppo Reno 10X ज़ूम के साथ लॉन्च किया जाने वाला है।
I have some exclusive info about OPPO 'Reno 10X Zoom' (Yes, that's probably the off. name) for you all.
-> 162.0×77.2×9.3mm, 215g,
-> ColorOS 6.0
-> SD 855
-> 8GB+256GB
-> OLED Display
-> Screen Ratio: 93.1%
Camera Specs Leak coming later! 🙂
PS: Img not mine.#OPPOReno#OPPO pic.twitter.com/d0VMTo7Z5d— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) April 3, 2019
इसके अलावा एक अन्य सोर्स की मानें तो इस मोबाइल फोन की कीमत भी सामने आ चुकी है। हालाँकि यह कीमत वियतनाम से सामने आई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मोबाइल फोन को VND 1.4M और VND 1.5M के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि कीमत स्टोरेज पर भी डिपेंड करने वाली है।
Exclusive: The 855 OPPO Reno will be priced around 1400000₫($602/532€/¥4060)- 15000000₫($645/¥4350/570€) in Vietnam. That's cheaper than the Find X and R17 Pro in Vietnam too. Still dunno the RAM/ROM version though, but it's going to be the competitor with the P30 and S10e
— Infinity NaĐỗ (杜成忠) (@Boby25846908) April 2, 2019
हालाँकि 10 अप्रैल को आपको असल में पता चल जाने वाला है कि आखिर इस मोबाइल फोन को कैसे स्पेक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। अभी सब लीक और रुमर्स हमें भरमा भी सकते हैं, इसका मतलब है कि आपको इस मोबाइल फोन के लॉन्च का इंतज़ार असल स्पेक्स के लिए करना होगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile