HIGHLIGHTS
एक नई तस्वीर सामने आई है, और जानकारी मिली है कि स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस जेनफोन 3 डीलक्स का एक नया वर्जन जल्द लॉन्च हो सकता है.
जेनफ़ोन 3 डीलक्स स्मार्टफ़ोन की एक नई तस्वीर लीक हुई है जिसमें दावा किया गया है कि इस फ़ोन का एक नया वर्जन जल्द ही पेश हो सकता है. इसका नया वर्जन स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि इसका दूसरा वर्जन स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही बता दें कि अभी हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आसुस जेनफ़ोन 3 डीलक्स का एक नया वर्जन जल्द पेश करने के बारे में सोच रही है जो स्नेपड्रैगन 823 प्रोसेसर से लैस होगा.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
इस तस्वीर को GizmoChina ने शेयर किया है, साथ ही जानकारी दी गई है कि SD821 से लैस ये फ़ोन 2.3GHz की क्लॉक स्पीड के साथ आएगा. जबकि SD820 की क्लॉक स्पीड 2.15GHz है. इसके अलावा इस फ़ोन में और की ज्यादा अंतर नहीं होगा. उम्मीद है कि दोनों में एड्रेनो 530 ग्राफ़िक्स मौजूद होगा. प्रमोशन मटेरियल को देख कर लगता है कि दोनों वर्जन 5.7-इंच की FHD डिस्प्ले और 23MP/8MP कैमरे से लैस होंगे. इसके साथ ही 6GB रैम और 256GB की स्टोरेज भी इन फोंस में मौजूद होगी.
इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 15 जून से होगा भारत में सेल के लिए उपलब्ध
इसे भी देखें: लावा ने 4G VoLTE सपोर्ट और HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया लावा X46, कीमत Rs. 7,999