MWC 2019: इंटरनेट-इनेबल Nokia 210 फीचर फोन और Nokia 1 Plus Android Go फोंस हुए लॉन्च

HIGHLIGHTS

Nokia 210 इंटरनेट सपोर्ट के साथ आता है और डिवाइस मेन खुद का एप्प स्टोर भी दिया गया है, वहीं Nokia 1 Plus Android Go फोंस के लिए फुल-व्यू एक्सपिरियन्स को लाता है।

MWC 2019: इंटरनेट-इनेबल Nokia 210 फीचर फोन और Nokia 1 Plus Android Go फोंस हुए लॉन्च

फीचर फोन मार्केट मेन नोकिया की मौजूदगी को सभी जानते हैं। MWC 2019 बार्सेलोना में, कंपनी ने लॉन्च इवैंट में नए फीचर फोंस की घोषणा कर दी है। MWC 2019 के इस इवैंट में कंपनी ने Nokia 210 और Nokia 1 Plus को पेश किया है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Nokia 210 एक इंटरनेट-एनेबल फीचर फोन है। यह JioPhone 2 से काफी मिलता है और डिवाइस में खुद का एप्प स्टोर भी है। यह एक छोटा फोन है और स्मार्टफोन की तुलना में काफी छोटे फुटप्रिंट के साथ आता है और इसमें टचस्क्रीन मौजूद नहीं है। फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दे राखी है और यह खुद के एप्प स्टोर के साथ आता है। नोकिया का कहना है कि, एप्प स्टोर में पोपुलर सोशल मीडिया एप्प्स और आइकोनिक स्नेक गेम को शामिल किया गया है। यह फोन बिल्ट-इन ओपेरा मिनी ब्राउज़र के साथ आता है। यह फोन 1020mAh बैटरी के साथ आता है और इसे US में $35 (लगभग Rs 2486) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह तीन रंगों में आता है जिसमें स्टील व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर शामिल है। 

Nokia 1 Plus स्पेक्स और कीमत

Nokia 1 Plus पिछले साल लॉन्च हुए एंडरोइड गो एनेबल स्मार्टफोन में से है। कंपनी ने दावा किया था कि, 2018 में कंपनी ने काफी एंडरोइड गो फोंस को बेचा था और Nokia 1 Plus एंट्री-लेवल सेगमेंट में काफी रीडिफ़ाइन वर्जन है। 

Nokia 1 Plus नेनो-टेक्सचर्ड बैक के साथ आता है जो पुराने नोकिया फोंस की याद दिलाता है। यह Android 9 Pie (गो एडिशन) पर चलता है और कंपनी का दावा है कि, यह एप्प्स को 15 प्रतिशत तेज़ी से लॉन्च करता है। फोन में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है और यह मीडियाटेक MT6739WW SoC और 1GB रैम से लैस है। स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB स्टोरेज और 16GB में लाया गया है और यह फोन रेड, ब्लू और ब्लैक कलर के विकल्पों में उपलब्ध होगा। 

Nokia 1 Plus के फ्रंट पर Nokia 1 Plus का कैमरा दिया गया है और डिवाइस के बैक पर 8MP का कैमरा माजूद है। 

Nokia 1 Plus को $99 (लगभग Rs 7000) की कीमत में लॉन्च किया गया है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo