MWC 2018: नोकिया ने 4 नए स्मार्टफोंस और 1 फीचर फ़ोन किया पेश

MWC 2018: नोकिया ने 4 नए स्मार्टफोंस और 1 फीचर फ़ोन किया पेश
HIGHLIGHTS

HMD ग्लोबल ने Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018), Nokia 8 Sirocco, Nokia 1 और Nokia 8110 4G को पेश किया है.

MWC 2018 में नोकिया ने अपने 5 डिवाइसेस को पेश किया है, जिनमें एक फीचर फ़ोन भी शामिल है. Nokia 7 Plus, Nokia 6 (2018), Nokia 8 Sirocco और Nokia 1 को पेश किया गया है. फीचर फ़ोन का नाम Nokia 8110 4G है.

Nokia 7 Plus: इसमें 6-इंच की FHD+ डिस्प्ले मौजूद है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 4GB रैम से लैस है. यह एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है, तो यह एंड्राइड P पर अपडेट होगा. यह कंपनी का पहला फ़ोन है जो 18:9 डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो देता है.इस फ़ोन में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Zeiss ऑप्टिक्स के साथ आता है. यह फ़ोन अप्रैल से 399 EUR (लगभग Rs 31,700) की कीमत में उपलब्ध होगा.

Nokia 6 (2018): कंपनी ने Nokia 6 (2018) को भी पेश किया है. यह भी एंड्राइड वन प्रोग्राम का हिस्सा है. यह कंपनी के ‘Bothie’ फीचर से लैस है. यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से लैस है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है. यह फ़ोन अप्रैल से 279 EUR (लगभग Rs 22,200) की कीमत में उपलब्ध होगा. 

Nokia 1: यह कंपनी का पहला एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) फ़ोन है. यह एक रिमूवेबल कवर क्सप्रेस-ऑन के साथ आता है. यह फ़ोन अप्रैल से $85 (लगभग Rs 5,400) की कीमत में उपलब्ध होगा. यह MWC 2018 में पेश हुआ दूसरा एंड्राइड ओरियो (गो एडिशन) स्मार्टफ़ोन है. इससे पहले  Alcatel 1X को पेश किया गया है.

Nokia 8 Sirocco: इसमें डुअल-ग्लास डिज़ाइन स्टेनलेस स्टील फ्राम के साथ मौजूद है. फ़ोन में दोनों तरफ गोरिला ग्लास 5 दिया गया है. यह  IP67 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है जो वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है. यह फ़ोन डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज मौजूद है और यह एंड्राइड वन प्रोग्राम पर काम करता है. यह फ़ोन अप्रैल से 749 EUR (लगभग Rs 59,600) की कीमत में उपलब्ध होगा.

Nokia 8110 4G: यह कंपनी का नया फीचर फ़ोन है. इस फ़ोन में 4G सपोर्ट मौजूद है. इसे वाई-फाई हॉटस्पॉट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स, गूगल सर्च जैसे फीचर्स से भी लैस है. यह मई से 79 EUR (लगभग  Rs 6,300) की कीमत में उपलब्ध होगा.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo