Motorola फिर नया फोन लॉन्च करने को तैयार, टीज़र में कर दिया बड़ा खुलासा
Motorola ने भारत में नए स्मार्टफोन का टीज़र जारी किया है.
इसमें बड़ी बैटरी और सेगमेंट की सबसे ब्राइट डिस्प्ले दी जा सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह Moto G86 Power का रीब्रांडेड हो सकता है.
मोटोरोला ने भारत में एक नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ टीज़र शेयर किए हैं. कंपनी ने X पर कल से आज तक दो छोटे वीडियो और एक इमेज पोस्ट की है, जिससे इस अपकमिंग डिवाइस के डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी फीचर्स की झलक मिलती है. टीज़र्स को देखकर साफ है कि भारत में इस फोन की लॉन्चिंग अब ज़्यादा दूर नहीं है, और इसे स्पष्ट करते हुए टीज़र में Coming Soon का हैशटैग भी दिया गया है.
Surveyकैसा होगा मोटोरोला का नया फोन?
मोटोरोला द्वारा शेयर किए गए लेटेस्ट टीज़र इमेज से यह जानकारी सामने आई है कि इस स्मार्टफोन में एक बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिससे यूज़र्स को बिना रुकावट के एंटरटेनमेंट का आनंद मिलेगा. एक टीज़र वीडियो में इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा लेआउट को दिखाया गया है, जिसमें चार सर्कुलर कटआउट नज़र आते हैं, इनमें से कुछ कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश हो सकते हैं.
Get ready to power through everything, effortlessly Work, play, create — no limits, just possibilities. #Motorola #ComingSoon pic.twitter.com/TAC3WsdK74
— Motorola India (@motorolaindia) July 21, 2025
दूसरे टीज़र वीडियो में स्मार्टफोन के डिस्प्ले को लेकर जानकारी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि यह डिवाइस सेगमेंट में सबसे ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके अलावा आखिरी टीज़र में यह संकेत दिया गया है कि इस फोन की बैटरी लाइफ अच्छी होगी यानी बड़ी बैटरी दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: देखते-देखते थम जाएंगी सांसे, OTT की ये 5 फिल्में हैं एक्शन-क्राइम का जबर तड़का, तीसरी वाली की IMDb रेटिंग 8.6
Crafted to outshine everything in its class. #Motorola #ComingSoon pic.twitter.com/d13aSKTkmM
— Motorola India (@motorolaindia) July 22, 2025
Built for those who like to keep going.#Motorola #ComingSoon pic.twitter.com/6GT0DK822t
— Motorola India (@motorolaindia) July 22, 2025
क्या हो सकता है फोन का नाम?
हालांकि, टीज़र्स में फोन का नाम साफ तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह या तो एक नया डिवाइस हो सकता है या ऐसा मॉडल जो अब तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ Moto G100 Pro या अमेरिका में पेश किया गया Moto G Power (2025) हो सकता है.
जानकारी के लिए बता दें कि Moto G100 Pro को इस महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया गया था. इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट और 6,720mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह डिवाइस ग्लोबली Moto G86 Power नाम से भी बेचा जा रहा है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाला अपकमिंग फोन Moto G86 Power का ही रीब्रांडेड हो सकता है.
फिलहाल मोटोरोला से और भी टीज़र आने की उम्मीद है, जिससे इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बाकी फीचर्स का खुलासा होगा.
यह भी पढ़ें: 6000 रुपए सस्ता मिल रहा विवो का 5500mAh बैटरी वाला धाकड़ फोन, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, आप भी उठा लें फायदा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile