Motorola Signature: सामने आया मोटोरोला के अपकमिंग प्रीमियम फोन का डिज़ाइन, इस बड़ी जानकारी का भी हो गया खुलासा
Motorola जल्द ही अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक नया प्रीमियम डिवाइस पेश कर सकती है, जिसे ‘Motorola Signature’ ब्रांडिंग के तहत लॉन्च किए जाने की चर्चा है. मशहूर टिप्स्टर इवान ब्लास (@evleaks) द्वारा साझा की गई लीक रेंडर इमेज के अनुसार, इस फोन का डिजाइन काफी हद तक अपकमिंग Motorola Edge 70 Ultra जैसा बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह डिवाइस Edge सीरीज के साथ-साथ सिग्नेचर लाइनअप का हिस्सा बन सकता है.
SurveyMotorola Signature का संभावित डिज़ाइन, कलर ऑप्शन्स
लीक हुई तस्वीरों में मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन के रियर और फ्रंट डिजाइन के साथ-साथ इसके संभावित कलर ऑप्शंस की झलक देखने को मिलती है. फोन के पीछे स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल नजर आता है, जिसमें तीन रियर कैमरे और एक LED फ्लैश शामिल हो सकता है. रेंडर के मुताबिक, फोन में टेक्सचर्ड बैक पैनल दिया जा सकता है, जिसके बीच में मोटोरोला की ब्रांडिंग दिखाई देती है. कैमरा सेटअप में Sony Lytia सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Dolby Vision सपोर्ट मिलने का संकेत भी मिलता है.
In Carbon (left) and Martini Olive (right). https://t.co/cuaisVJeXq pic.twitter.com/pyb9thoLLN
— Evan Blass (@evleaks) December 16, 2025
फोन के फ्रंट की बात करें तो इसमें होल-पंच कटआउट के साथ डिस्प्ले दिखाया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा हो सकता है. लीक इमेज के अनुसार, मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन मेटल फ्रेम के साथ आ सकता है। पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल्स इसके दाहिने हिस्से में दिए जा सकते हैं, जबकि बायां हिस्सा पूरी तरह से खाली रखा जा सकता है.
इसके अलावा, रेंडर्स से यह भी संकेत मिलता है कि फोन के दाहिने और निचले हिस्से में दो-दो एंटीना बैंड दिए जा सकते हैं. टिप्स्टर का दावा है कि मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन कम से कम Carbon और Martini Olive कलर वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इन जानकारियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए इन्हें फिलहाल लीक के तौर पर ही देखा जाना चाहिए.
यह पहली बार नहीं है जब मोटोरोला सिग्नेचर या Motorola Edge 70 Ultra के डिजाइन को लेकर जानकारी सामने आई हो. इससे पहले भी एक रिपोर्ट में Edge 70 Ultra के रियर डिजाइन की झलक दिखाई गई थी, जिसमें फोन को दो अलग-अलग रंगों में समान डिजाइन के साथ देखा गया था.
पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, Motorola Edge 70 Ultra में क्वालकॉम का 3nm प्रोसेस पर आधारित ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जा सकता है. फोन में 6.7 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट कर सकता है. कैमरा सेक्शन में 50MP का मेन रियर कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Binge-Watch! असली कहानी पर बनी ये 5 वेब सीरीज देख भन्ना जाएगा दिमाग, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile