मोटोरोला को फोल्डेबल डिवाइस का पेटेंट मिला

मोटोरोला को फोल्डेबल डिवाइस का पेटेंट मिला
HIGHLIGHTS

इस पेटेंट के लिए आवेदन 2016 के सितंबर में दाखिल किया गया था, लेकिन मंजूरी इसे इस साल मार्च में मिली, जबकि इसकी जानकारी हाल में ही जारी की गई है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता मोटोरोला के एक फोल्डेबल डिवाइस के पेटेंट को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) की मंजूरी मिल गई है। इसमें एक आयताकार स्क्रीन है, जिसे मोड़कर फोन बनाया जा सकता है और खोलने पर यह टैबलेट की तरह काम करता है। इस फोन पेटेंट में एक फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिखाया गया है जिसे मोड़ा जा सकता है और इसकी सुरक्षा के लिए कवर दिया गया है। 

स्लैशगियर की रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया, "मोटोरोला इस पर सालों से काम कर रही थी और कंपनी ऐसा स्मार्टफोन बनाने पर विचार कर रही है, जो खोलने पर टैबलेट में बदल जाए। जैसे पहले मुड़ने वाले फोन आते थे।"

रिपोर्ट में कहा गया, "जो एक चीज इसे ज्यादा दिलचस्प बनाती है, वह फोन नहीं बल्कि इसका केस कवर है, जो वास्तव में इस डिवाइस को मूल्य प्रदान करती है।"

इस पेटेंट के लिए आवेदन 2016 के सितंबर में दाखिल किया गया था, लेकिन मंजूरी इसे इस साल मार्च में मिली, जबकि इसकी जानकारी हाल में ही जारी की गई है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo