Motorola का आगामी फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा होगा संचालित

Motorola का आगामी फोल्डेबल फोन जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा होगा संचालित
HIGHLIGHTS

Motorola Razr 3 जल्द होगा लॉन्च

जानें Motorola Razr 3 के फीचर्स

कंपनी ने की Motorola Razr 3 लॉन्च की पुष्टि

रूमर्स के मुताबिक, Motorola ने अपने फोल्डेबल फोन पर काम शुरू कर दिया है जिसे Moto Razr 3 नाम दिया जाएगा। यह पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा।

आगामी Motorola Razr 3, 2020 फोल्डेबल फोन की जगह लेगा। जल्द ही कंपनी फोन के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा कर सकती है।

यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से लैस iQOO Neo 6 5G को 31 मई को किया जाएगा लॉन्च

Motorola Razr 3 जल्द ही किसी भी समय लॉन्च होगा और 2020 Motorola Razr फोल्डेबल फोन की जगह लेगा। Notebookcheck द्वारा सामने आया है कि, मोटोरोला के जनरल मैनेजर Shen Jun ने Weibo पर फोटो पोस्ट की है जो कि सोशल नेटवर्किंग साइट है।

प्रीमियम फ्लैगशिप चिपसेट से डिवाइस में बड़े बदलाव देखने को मिलने की उम्मीद है। 91mobiles की रिपोर्ट से Razr 3 की लाइव इमेज सामने आई है। डिवाइस को बोक्सियर डिज़ाइन और राउंड एज दिए जाएंगे।

Motorola Razr 3 Specs

Motorola Razr 3 स्पेक्स

Motorola Razr 3 के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। डिवाइस में 8GB या 12GB रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज मिलेगा। फोन को क्वार्ट्ज़ ब्लैक और ट्रांकुइल ब्लू कलर में आएगा।

यह भी पढ़ें: Vivo ने Y72t फोन दो वेरिएंट में उतारा, जानें खास फीचर्स और स्पेक्स

Evan Blass ने दावा किया है कि Motorola Razr 3 को चीन में जुलाई के आखिर या अगस्त की शुरुआत में पेश किया जाएगा और इसके बाद फोन ग्लोबली भी उपलब्ध होगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo