15 मई को लॉन्च होगा Motorola One Vision

Digit Hindi द्वारा | पब्लिश किया गया 03 May 2019 15:31 IST
HIGHLIGHTS
  • 15 मई को लॉन्च होगा मोटोरोला का नया फोन

  • कम्पनी ने भेजे मीडिया इनवाइट

  • 3,500mAh की बैटरी से है लैस

15 मई को लॉन्च होगा Motorola One Vision
15 मई को लॉन्च होगा Motorola One Vision

Motorola ने आधिकारिक तौर पर 15 मई को होने वाले इवेंट की पुष्टि कर दी है। कम्पनी इस इवेंट के दौरान अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। कम्पनी ने ब्राज़ील में होने वाले इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, अभी खुलासा नहीं हुआ है कि कम्पनी किस डिवाइस को लॉन्च करेगी लेकिन आशा की जा रही है कि Motorola One Vision को पेश किया जा सकता है।

स्मार्टफोन को कई लीक्स में देखा जा चुका है जहां डिवाइस के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं। इस फोन को उस लिस्ट में जगह दी गई है जहां कम्पनी के डेवलपर्स पोर्टल में गूगल के ARCore सपोर्टेड डिवाइसेज़ मौजूद हैं।

लीक हुई स्पेसिफिकेशंस के आधार पर ख सकते हैं कि Motorola One Vision 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले से लैस होगा जिसका रेज़ोल्यूशन 2520 x 1080 पिक्सल होगा, यह 6.2 इंच की डिस्प्ले हो सकती है। यह एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन होगा जो एंड्राइड पाई के स्टॉक वर्जन पर लॉन्च किया जाएगा।

Motorola One Vision को 3GB और 4GB रैम वैरिएएंट्स में उतारा जा सकता है और स्टोरेज के लिए यूज़र्स को 32GB, 64GB या 128GB विकल्प मिलेगा। यह डिवाइस एक्सिनोस 9610 SoC द्वारा संचालित होगा और कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा दिया जाएगा जिसमें एक 48MP Quad-bayer यूनिट होगा और दूसरा 12MP का सेंसर होगा। स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी मिल सकती है और डिवाइस ब्लू और गोल्ड कलर के विकल्प में उपलब्ध होगा।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

तकनीकी से जुड़ी सभी खबरों, प्रोडक्ट रिव्यू, साइंस-टेक फीचर और टेक अपडेट्स के लिए डिजिट.इन पर जाएँ या हमारे गूगल न्यूज पेज पर क्लिक करें।

Digit Hindi
Digit Hindi

Email Email Digit Hindi

Follow Us Facebook Logo Facebook Logo

About Me: Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi Read More

Advertisements

ट्रेंडिंग टेक न्यूज़

Advertisements

लेटेस्ट लेख सारे पोस्ट देखें

Advertisements

VISUAL STORY सारे पोस्ट देखें