Motorola One Mid गीकबेंच पर आया नज़र, जल्द होगा लॉन्च

Motorola One Mid गीकबेंच पर आया नज़र, जल्द होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

Motorola One Mid फोन क्वालकॉम ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा होगा संचालित

6GB रैम और एंड्राइड 10 से होगा लैस

जल्द लॉन्च होगा फोन

Motorola जल्द अपने फ्लैगशिप फोन Motorola Edge+ फोन को लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन के लीक फोटो से कुछ जानकारी सामने आई है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कम्पनी एक अन्य फ्लैगशिप मॉडल को Motorola One Mid के नाम से पेश किया जाएगा। डिवाइस को गीकबेंच पर देखा गया है जिससे फोन की स्पेसिफिकेशन सामने आई है। One Mid को सिंगल कोर टेस्ट में 2534 और मल्टी कोर टेस्ट में 6961 स्कोर प्राप्त हुआ है।

Geekbench  लिस्टिंग के मुताबिक, Motorola One Mid फोन क्वालकॉम ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा जिसका फ्रीक्वेंसी बेस 1.80GHz है। यह प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 675 हो सकता है। फोन में 6GB रैम और एंड्राइड 10 से लैस होगा। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 6.53 इंच की 2340 x 1080p डिस्प्ले दी गई है लेकिन अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि फोन को किस डिज़ाइन के साथ लाया जाएगा। फोन में नौच-लेस डिज़ाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा फोन मिल सकता है। Motorola One Mid में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Motorola ने यह भी पुष्टि की गई है कि डिवाइसेज़ क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 SoC और मिड-रेंज Snapdragon 765 SoC द्वारा लॉन्च किया जाएगा।

Motorola Edge+ की बात करें तो फोन में Vivo Nex 3 और Huawei Mate 30 की तरह कर्व्ड पैनल मिलेगा। हालांकि, फोन में फिजिकल वोल्यूम बटन दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो, Motorola का फ्लैगशिप फोन ‘burton' या ‘racer turbo' कॉडनेम दिया गया है। हैंडसेट में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल होगा और इसे पंच-होल नौच दिया जाएगा। इमेज में देख सकते हिं कि पंच-होल का साइज़ Motorola One Vision के मुकाबले छोटा होल है। फोन को गीकबेंच पर देखा गया है और सिंगल कोर टेस्ट में 4106 तथा मल्टी-कोर टेस्ट में 12823 स्क्रो प्राप्त हुआ है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo