औंधे मुंह गिरी 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस किफायती फोन की कीमत, अब हो गया और भी सस्ता, यहां से करें ऑर्डर

औंधे मुंह गिरी 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले इस किफायती फोन की कीमत, अब हो गया और भी सस्ता, यहां से करें ऑर्डर

फ्लिपकार्ट की बिग विंटर बोनांजा सेल के दौरान Motorola G85 5G पर शानदार ऑफर उपलब्ध है. लॉन्च के समय इस फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 17,999 रुपये में आता था, लेकिन अब यह वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, बैंक ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा डेबिट-क्रेडिट कार्ड्स के जरिये खरीद पर 1500 रुपये तक का कैशबैक का लाभ भी मिल सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन पर 14,050 रुपये तक की आकर्षक एक्सचेंज डील भी दे रही है. अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो इस मॉडल की कीमत और कम हो सकती है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन के ब्रांड, कंडीशन और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगी. Motorola G85 के 3D कर्व्ड डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट जैसे दमदार फीचर्स इसे खास बनाते हैं.

Motorola G85 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला जी85 में 6.67 इंच की फुल HD+ pOLED कर्व्ड स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है और गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है. फोन में LPDDR4x रैम का सपोर्ट है, जो 12GB तक बढ़ाई जा सकती है. स्टोरेज के लिए इसमें 256GB तक UFS 2.2 मेमोरी मिलती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी की बात करें, तो बैक पैनल पर 50MP का मेन कैमरा मौजूद है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है, जो मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है. फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह हल्की धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है.

यह भी पढ़ें: Perfect Family: मिडिल क्लास परिवार की नोक-झोंक दिखाती है पंकज त्रिपाठी की नई कॉमेडी ड्रामा, इस दिन होगी रिलीज़

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo