Motorola के फोल्डेबल फ़ोन में दिख सकती है RAZR की झलक
जल्द ही आप मोटोरोला का फोल्डेबल फ़ोन देख सकेंगे जो लगभग RAZR V3 जैसा ही हो सकता है जिसे 2004 में लाया गया था। इससे पहले सैमसंग और हुवावे जैसे ब्रांड्स ने भी अपने फोल्डेबल फ़ोन का खुलासा किया है।
खास बातें:
- Motorola फोल्डेबल फ़ोन दिख सकता है आयकॉनिक RAZR V3 जैसा
- 2004 में हुई थी RAZR V3 की घोषणा
SurveySamsung और Huawei जैसे स्मार्टफोन इंडस्ट्री के बड़े प्लेयर्स के बाद अब मोटोरोला भी अपने फोल्डेबल फ़ोन को लाने का प्लान कर रहा है। इस साल के Mobile World Congress, Barcelona, के दौरान इन ब्रांड्स ने अपने फोल्डेबल फ़ोन्स का खुलासा कर दिया है वहीँ Motorola ने चुप्पी साधी थी। अब Engadget के एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि Motorola फोल्डेबल फ़ोन पर काम कर रहा है। साथ ही Lenovo के स्वामित्व वाली यह कंपनी साल के खत्म होइने तक लॉन्च कर सकती है। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि यह मोटोरोला फ़ोन RAZR की तरह ही हो सकता है जो कि 2000 का चर्चित फ़ोन रहा है।
Engadget रेंडर्स के मुताबिक मोटोरोला का फ़ोन RAZR जैसे डिज़ाइन के साथ दिखाई देता है जो फोल्ड करने पर आम फ़ोन की तरह ही दिखता है और अनफोल्ड करने पर आपको आपको ज़्यादा आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। इस के साथ ही बेशक फ़ोन में RAZR chin बॉटम निचले हिस्से पर दी जा सकती है जहाँ बाकी ज़रूरी चीज़ें जैसे USB Type-C port भी शामिल हो सकता है। डिवाइस में छोटी चौकोर डिस्पले होगी जो कि टचस्क्रीन हो सकती है जिससे यूज़र्स बेसिक फंक्शन कर सकते हैं। इसके साथ ही मोटोरोला ड्यूल हिन्ज डिज़ाइन के साथ आ सकता है जहां सिंगल स्क्रीन को दुबारा फोल्ड किया जा सकता है।
Huawei Mate X से भी इस फ़ोन की तुलना करते हुए Motorola के Global Product, Vice President, Dan Dery, ने कहा है कि यह मोटोरोला का पहला फ़ोन होगा जिसकी लाइफलाइन भले ही कम हो लेकिन यह दिखने में शानदार है। अगर मोटोरोला के पहले फोल्डेबल फ़ोन को बिलकुल RAZR की तरह ही तैयार किया जाता है और ब्रांडिंग की जाती है तो यह बेशक यूज़र्स को उत्सुक करेगा।
आपको बता दें कि Motorola RAZR V3 को 2004 में घोषित किया गया था। इसमें एक 2.2-inch 9-line TFT डिस्प्ले 176 x 220 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिली थी। साथ ही इसमें 680mAh की रीमूवेबल बैटरी भी दी गयी थी। ऐसे में यह भी हो सकता है कि आने वाला कंपनी का पहला फोल्डेबल फ़ोन काफी शानदार हो जिसमें मोटोरोला को कुछ ख़ास और अलग मिले।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
Motorola RAZR 2019 के पेंटेंट से मिली डिज़ाइन की जानकारी
Image Source: Engadget
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile