50MP सेल्फ़ी कैमरा और वायरलेस चार्जिंग वाला वॉटरप्रूफ फोन पहली सेल में मिल रहा सस्ता, देखें प्राइस और ऑफर्स

HIGHLIGHTS

Motorola Edge 60 Pro आज (7 मई) को पहली बार सेल में गया है।

इस नए मोटोरोला हैंडसेट को देश में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।

लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 6 महीनों तक के नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स मिल रहे हैं।

50MP सेल्फ़ी कैमरा और वायरलेस चार्जिंग वाला वॉटरप्रूफ फोन पहली सेल में मिल रहा सस्ता, देखें प्राइस और ऑफर्स

Motorola Edge 60 Pro आज (7 मई) को पहली बार सेल में गया है। इस नए मोटोरोला हैंडसेट को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर के साथ देश में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। एज सीरीज का यह नया नवेला फोन अब फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। मोटोरोला एज 60 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 50MP का है। इसमें eक 6.7-इंच की 1.5K रिज़ॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। ग्राहक इस डिवाइस को दो रैम और स्टोरेज कान्फ़िगरेशंस में और तीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Motorola Edge 60 Pro की कीमत और लॉन्च ऑफर्स

मोटोरोला एज 60 पर की भारत में कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,999 रुपए है। इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल 33,999 रुपए में आता है। इसे पैंटोन डैज़लिंग ब्लू, पैंटोन स्पार्कलिंग ग्रेप और पैंटोन शैडो कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है। जैसा कि पहले ही बताया गया है, अभी यह फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 42 मिनट की ये फिल्म मानी जाती है साउथ की बेस्ट पॉलिटिकल थ्रिलर, IMDb पर मिली है छप्परफाड़ रेटिंग, भयंकर है क्लाइमैक्स

मोटोरोला लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 6 महीनों तक के नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स दे रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5% कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा, यह फोन 5,667 रुपए की नो-कॉस्ट EMI पर उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर्स में 20,600 रुपए तक की बचत की जा सकती है।

Motorola Edge 60 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.7 इंच का क्वाड-कर्व्ड सुपर HD+ pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर OIS के साथ, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा और 10MP का OIS टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल और 50x सुपर जूम के साथ मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन Android OS 15 पर चलता है और कंपनी की तरफ से 3 साल के OS अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी है, जो 90W टर्बोपावर चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग, और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह डिवाइस IP68/IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

यह भी पढ़ें: Google I/O 2025: Android 16 से लेकर Gemini अपडेट तक, इस साल होंगी ये 7 बड़ी घोषणाएं

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo