बिना बैंक ऑफर 9 हजार रुपए सस्ता मिल रहा 12GB RAM, 50MP सेल्फी कैमरा फोन, जानें वॉटरप्रूफ फोन का नया प्राइस
Edge 50 Pro की कीमत सेल में 16,249 रुपए तक घट सकती है.
यह 6.7-इंच कर्व्ड pOLED डिस्प्ले और 125W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
फोन में 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.
अगर आप एक ऐसे मिड-रेंज स्मार्टफोन का इंतज़ार कर रहे थे जो लुक्स और परफॉर्मेंस दोनों में फ्लैगशिप जैसा हो, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका हो सकता है. Flipkart Freedom Sale 2025 के दौरान Motorola Edge 50 Pro पर जबरदस्त छूट मिल रही है, जिससे यह स्मार्टफोन 30,000 रुपये से कम में सबसे आकर्षक डील्स में से एक बन गया है. आइए आपको पूरी डील समझाते हैं और बताते हैं कि इसे कम से कम दाम में कैसे खरीदा जा सकता है.
SurveyMotorola Edge 50 Pro ऑफर डिटेल्स
मोटोरोला एज 50 प्रो को भारत में शुरुआत में 35,999 रुपए (12GB+256GB) की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह फ्लिप्कार्ट पर 27,999 रुपए में उपलब्ध है. अगर आपके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5% का इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा, जिससे इसकी कीमत घटकर 26,499 रुपए हो जाएगी.
अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं, जैसे कि Motorola Edge 40 Neo (अच्छी कंडीशन में), तो आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,250 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है. ऐसे में इस प्रीमियम दिखने वाले स्मार्टफोन को आप 16,249 में खरीद सकते हैं। यह वाकई एक शानदार डील है.
Edge 50 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच का कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसे गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। साथ ही, यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित है.
इस डिवाइस में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक की RAM और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. 4500mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 125W की वायर्ड और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: सस्पेंस थ्रिलर की ‘बाप’ हैं ये 5 फिल्में, तीसरी वाली का तो हर कोई फैन, ओटीटी पर आज ही देख डालें
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile