Moto Z2 Force मोबाइल फोन को मिला नया अपडेट, जानिये डिटेल्स

Moto Z2 Force मोबाइल फोन को मिला नया अपडेट, जानिये डिटेल्स

आप जानते ही हैं कि Moto Z2 Force लगभग दो स्क्साल पुराना मोबाइल फोन है। इस मोबाइल फोन को अब एंड्राइड पाई का अपडेट दिया गया है। इस नए अपडेट में आपको मई 2019 का सिक्यूरिटी पैच भी दिया गया है। इसके बिल्ड नंबर की अगर बात करें तो यह PPx29.159-10 है। हालाँकि आपको यह भी बता देते हैं कि यह अपडेट यूजर्स को अभी के लिए मात्र ब्राज़ील में ही मिला है। इसका मतलब है कि अगर अआप ब्राज़ील में रहते हैं तो आपको यह अपडेट इस फोन में मिलने वाला है। 

Moto Z2 Force के स्पेक्स पर नज़र डालें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.35GHz है। इसमें 5.5-इंच की QHD POLED शटरशील्ड स्क्रीन मौजूद है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। यह फ़ोन 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फ़ोन में 12MP IMX 386 f/2.0 अपर्चर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। एक कलर और दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है। इसका मुख्य कैमरा PDAF, LDAF से लैस है। यह 4K वीडियो 30fps पर ले सकता है। फ़ोन में सामने की तरह के 5MP 85-डिग्री वाइड-एंगल लेंस f/2.2 अपर्चर के साथ मौजूद है।

यह फ़ोन एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करता है और इसमें 2730mAh की बैटरी भी मौजूद है। इसमें एक फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11ac, NFC, LTE, GPS/A-GPS, ब्लूटूथ 4.2, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo