Moto Z2 Force के प्रेस रेंडर से हुआ खुलासा, अब यह फ़ोन डुअल कैमरा सेटअप से होगा लैस

Moto Z2 Force के प्रेस रेंडर से हुआ खुलासा, अब यह फ़ोन डुअल कैमरा सेटअप से होगा लैस
HIGHLIGHTS

इस फ़ोन में 2730mAh की बैटरी मौजूद होगी जो Moto Z2 Force कम्पेरिज़न में 22% छोटी होगी.

मोटोरोला इस साल 25 जुलाई को अपना फ्लैगशिप फ़ोन Moto Z2 Force लॉन्च करने वाला है, लॉन्च से पहले फ़ोन का एक प्रेस रेंडर लीक हुआ है जिससे फ़ोन के कुछ महत्वपूर्ण स्पेसिफकेशन्स का पता चलता है.

और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!

VentureBeat द्वारा इस प्रेस रेंडर को जारी किया गया है जिससे पता चलता है की यह फ़ोन स्लीक डिज़ाइन लैंग्वेज के साथ आएगा जिसकी मोटाई 6mm तक हो सकती है. Moto Z2 Force मेटल बॉडी के साथ आएगा और इसके किनारे काफी पतले हैं. इसके फ्रंट पर एक सेल्फी कैमरा, एक इयरपीस और LED फ़्लैश मौजूद रहेगा और इसके बॉटम में ओवल शेप्ड फिंगर प्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है.

मोटो Z2 प्ले की तरह इसके बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप है और इसके किनारे ऐन्टेना लाइन्स से लैस हैं. बॉटम में हमें मोटो मोड्स के लिए मैग्नेटिक कनेक्टर मिलता है और राइट में पॉवर ऑन/ऑफ़ बटन है, नीचे की तरफ USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3.5mm का ऑडियो जैक शामिल नहीं रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार फ़ोन में 2730mAh की बैटरी मौजूद होगी जो Moto Z2 Force कम्पेरिज़न में 22% छोटी होगी, यह फ़ोन डिफरेंट रैम कैपेसिटी जैसे, ग्लोबली 6GB  रैम के साथ और US में 4GB रैम के साथ आएगा, जबकि चाइना में 128GB स्टोरेज और बाकी पूरे वर्ल्ड में 64GB  स्टोरेज वैरिएंट के साथ  आएगा।

यह फ़ोन 5.5-इंच की क्वैड HD सुपर AMOLED POLED डिस्प्ले और शेटेर शील्ड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध होगा  इसकी डिस्पले को शैटरप्रूफ बनाता है और यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 के साथ एड्रेनो 540 GPU द्वारा संचालित रहेगा। इसका रियर कैमरा 12MP और फ्रंट कैमरा 5MP तथा ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ आएगा। यह डिवाइस 4G LTE, WiFi, ब्लूटूथ, NFC और USB टाइप-C के कनेक्टिविटी फीचर्स प्रोवाइड करेगा.

सोर्स

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo