Moto X5 स्मार्टफोन 2018 में लेगा Moto X4 की जगह

Moto X5 स्मार्टफोन 2018 में लेगा Moto X4 की जगह
HIGHLIGHTS

इस फोन का नाम (और लोगो) Evan Blass (a.k.a. @evleaks) द्वारा लीक किया गया, जिस तरह उन्होंने इस साल की शुरुआत में Moto X4 का नाम और लोगो लीक किया था.

Motorola अपने नए डिवाइस पर काम कर रहा है जिसे Moto X5 कहा जा रहा है और यह नया डिवाइस Moto X4 की जगह लेगा. इस फोन का नाम (और लोगो) Evan Blass (a.k.a. @evleaks) द्वारा लीक किया गया, जिस तरह उन्होंने इस साल की शुरुआत में Moto X4 का नाम और लोगो लीक किया था. 

Moto X5 को 2018 में लॉन्च किया जाएगा, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस फोन को जनवरी में CES में या फ़रवरी के आखिर में MWC में पेश किया जाएगा. Moto X4 को अगस्त महीने में पेश किया गया था और अक्टूबर में रिलीज़ किया गया था.

Moto X4 में 5.2 इंच का फुल HD डिस्प्ले है, सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास मौजूद है, ये नया डिवाइस 2.2GHz स्नैपड्रैगन 630 प्लेटफॉर्म पर चलता है, Moto X4 दो वेरिएंट 3GB रैम 3GB रैम/32GB स्टोरेज  और 4GB रैम/64GB स्टोरेज में उपलब्ध है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है. साथ ही इसमें IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है. 

Moto X4 एंड्राइड 7.1.1 पर काम करता है. यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. f/2.0 अपर्चर के साथ 12MP सेंसर और f/2.2 के साथ 8MP सेंसर है. सेल्फी कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ 16MP सेंसर का है. Moto X4 एक-मिड रेंज डिवाइस है.

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo