Waterdrop notch के साथ लीक हुआ Moto G7 का कम्पलीट लुक
हाल ही में मोटोरोला के Moto G7 series के ताज़ा रेंडर लीक हुए हैं जिसके मुताबिक डिवाइस का पूरा लुक देखा जा सकता है। यह डिवाइस 3.5mm headphone jack के साथ ट्रांसपरेंट केस के साथ आ सकता है।
ख़ास बातें:
- ड्यूल कैमरा सेट-अप के साथ आता है डिवाइस
- बैक पैनल पर मौजूद है fingerprint scanner
- फरवरी में लांच हो सकता है Moto G7
SurveyMotorola की Moto G7 series स्मार्टफोन्स को लेकर एक नया रेंडर ऑनलाइन लीक हुआ है। इस रेंडर लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन एक transparent case के साथ आ सकता है। लीक हुईं तस्वीरों से Moto G7 को उसके सभी 6 साइड्स से देखा जा सकता है और साथ ही fइस तरह इसके पूरे लुक पर नज़र डाली जा सकती है। Moto G7 में आपको फ्रंट में एक waterdrop notch के साथ ड्यूल कैमरा सेट-अप मिल सकता है। इसके साथ ही डिवाइस के बैक पर fingerprint sensor मौजूद हो सकता है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में power button के साथ राइट साइड में volume buttons दी जा सकती हैं। वहीं इसमें 3.5mm headphone jack, USB-C port और speaker grill भी डिवाइस के निचले हिस्से पर दिया गया है।
आपको बता दें कि केस रेंडर को SlashLeaks पर पब्लिश किया गया है। बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के नीचे ही LED फ्लैश रखा जा सकता है। इससे पहले लीक हुईं कुछ मुताबिक Motorola मोटो जी7 सीरीज के तहत Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। बात की उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल फरवरी में Moto G7 सीरीज को मार्किट में लॉन्च कर सकती है।
अगर ख़ास स्पेक्स की बात करें तो Moto G7 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर हो सकता है। Moto G7 स्मार्टफोन्स में दो वैरिएंट्स आ सकते हैं जिनमें 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट शामिल हैं। इसके साथ ही Moto G7 Plus में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के साथ आ सकता है।
इतना ही नहीं, इससे पहले लीक हुए प्रेस रेंडर (ग्रफिक्स से बनी तस्वीर) में Moto G7 और Moto G7 Plus में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले होने की खबर आयी थी , इसके साथ ही Moto G7 Power और Moto G7 Play के नॉच डिजाइन का भी खुलासा हुआ था। अगर मोटो जी7 सीरीज़ फ़ोन्स की आपस में तुलना की जाए तो Moto G7 और Moto G7 Plus के मुकाबले Moto G7 Play और Moto G7 Power स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile