लेटेस्ट Moto G7 Power की भारतीय कीमत आई सामने, होगा Rs 14,500 में उपलब्ध
Motorola ने अपनी Moto G7 सीरीज़ स्मार्टफोंस को ब्राज़ील में लॉन्च कर दिया है और अब नई ख़बर से Moto G7 Power की कीमत के बारे में भी जानकारी मिल गई है।
Motorola ने ब्राज़ील में अपनी Moto G7 सीरीज़ के चारों स्मार्टफोंस Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Power और Moto G7 Play को लॉन्च कर दिया है। अब Moto G7 Power को भारत में Rs 14,500 की कीमत में ऑफलाइन खरीदा जा सकता है।
Surveyयह जानकारी मुंबई में स्थित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्वीट कर के साझा की है। ट्वीट के आधार पर कहा जा सकता है कि Moto G7 Power को Rs 18,999 के MRP के साथ लॉन्च किया जाएगा और ओफ्लिने स्टोर्स पर यह फोन Rs 14,500 की कीमत में उपलब्ध होगा।
New launch #MotoG7Power
MRP Rs.18999/-
Our price Rs.14500/- pic.twitter.com/U8k5RNCRDN— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) 12 February 2019
रिटेलर ने एक दूसरे ट्वीट में यह भी बताया है कि यह स्मार्टफोन भारत में केवल सिरेमिक ब्लैक कलर विकल्प में ही उपलब्ध है। जब यह फोन ऑफलाइन उपलब्ध हो ही चुका है तो उम्मीद की जा सकती है कि मोटोरोला जल्द ही इस फोन की अधिकारिक घोषणा भी करेगा।
Update – #MotoG7Power is available only in ceramic black colour in India pic.twitter.com/vP54D2lKEm
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) 12 February 2019
Moto G7 Power में 6.2 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जो 720×1520 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और इस HD+ डिस्प्ले के टॉप पर एक रेगुलर नौच भी दिया गया है। Moto G7 Power की खासियत इसकी 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसके बारे में कम्पनी का दावा है कि 55 घंटों तक की लाइफ ऑफर करती है। स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट दिया गया है जो 1.8GHz पर क्लोक्ड है। स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज भी दिया गया है और कैमरा की बात करें तो इस फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सिंगल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile