Moto G7 Plus फुल स्पेक्स के साथ TENAA पर आया नज़र
Moto G7 Plus को जल्द ही Moto G7 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जाना है और अब डिवाइस को TENAA लिस्टिंग पर देखा गया है।
Moto G7 सीरीज़ के फोंस का लॉन्च जितना करीब आ रहा है उतनी ही इन फोंस के बारे में जानकारी भी सामने आती जा रही है। Moto G7 Plus के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें प्रेस इमेज, हैंड्स-ऑन इमेज और डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। TENAA लीक से Moto G7 Plus की अन्य स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी सामने आ गई है। TENAA लिस्टिंग में Moto G7 Plus को XT1965-6 नाम दिया गया है जहां, '6' से फोन के चीनी वैरिएंट का पता चलता है। इस नए लीक से Moto G7 Plus की बैटरी कैपेसिटी और रियर कैमरा स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है।
Surveyनई TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Moto XT1965-6 ओक्टा-कोर SoC के साथ आएगा जिसमें 1.8GHz क्वैड-कोर CPU और 1.6GHz क्वैड-कोर CPU शामिल हैं। यह फोन दो वैरिएंट्स में आएगा जिसमें एक वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस होगा था दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा। दोनों के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड स्लॉट के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है।
लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित होगा। लिस्टिंग में 2,820mAh कैपेसिटी वाली बट्टर को देखा जा सकता है जो कि पिछली रिपोर्ट को गलत साबित करती है जिसमें पता चला था कि डिवाइस 3,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। दिलचस्प बात यह है कि लिस्टिंग में केवल 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा नज़र आ रहा है जबकि लेकिन पिछली रिपोर्ट के अनुसार डिवाइस को 12+5 मेगापिक्सल के डुअल कैमरा के साथ पेश किया जाना था।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile