Moto G7 और Motorola One भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 13,999

Moto G7 और Motorola One भारत में हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 13,999
HIGHLIGHTS

Moto G7 और Motorola One दोनों ही स्मार्टफोंस को आज से ही मोटो हब स्टोर्स, ऑथोराइज्ड रिटेल आउटलेट्स और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए पेश किया जाएगा।

Motorola ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोंस Moto G7 और Motorola One को लॉन्च कर दिया है। Moto G7 के लॉन्च को कम्पनी काफी समय से टीज़ कर रही है हालांकि, Motorola One का भारत में लॉन्च एक सरप्राइज़ है। दोनों ही स्मार्टफोंस के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और दोनों फोंस में 4GB रैम दी गई है लेकिन अन्य स्पेक्स को दोनों फोंस में अलग रखा गया है। Moto G7 स्नैपड्रैगन 632 SoC, 6.24-इंच डिस्प्ले से लैस है जबकि Motorola One को 5.9-इंच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ लॉन्च किया गया है।

कीमत और ऑफर्स

Moto G7 को Rs 16,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है और यह क्लियर वाइट और सिरेमिक ब्लैक कलर में उपलब्ध हुआ है। Motorola One की बात करें तो इस फोन को Rs 13,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन भी क्लियर वाइट और सिरेमिक ब्लैक कलर में उपलब्ध है। दोनों स्मार्टफोंस को आज से ही मोटो हब स्टोर्स, ऑथोराइज्ड रिटेल आउटलेट्स और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए पेश किया जाएगा।

लॉन्च ऑफर के तहत Moto G7 और Motorola One के साथ जियो यूज़र्स को Rs 2,200 का कैशबैक मिल रहा है। यह कैशबैक ऑफर Motorola One और Moto G7 पर Rs 198 और Rs 299 के रिचार्ज प्लान्स पर मान्य है।
Moto G7 स्पेसिफिकेशंस

Moto G7  स्पेसिफिकेशंस

Moto G7 को 6.24 इंच की फुल HD+ (2270×1080 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जो 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो और 403ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आती है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और डिस्प्ले के टॉप पर टियरड्रॉप नौच मौजूद है। स्मार्टफोन को ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 SoC द्वारा संचालित है जो 1.8GHz पर क्लोक्ड है और स्मार्टफोन में 4GB रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड पाई पर काम करता है।

Motorola के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और इनका अपर्चर क्रमश: f/1.8 और f/2.2 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज दिया गया है जिसे microSD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 3,000mAh बैटरी दी गई है जो 15W टर्बोपॉवर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola One स्पेसिफिकेशंस

Motorola One स्मार्टफोन में 5.9 इंच की HD+ (720×1520 पिक्सल) मैक्स विज़न LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और इसे 2.5D गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिय गया है। इस स्मार्टफोन के टॉप पर एक बड़ा नौच मौजूद है और यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC, एड्रेनो 506 GPU, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है जिसे microSD कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।

कैमरा की बात करें तो इस फोन में 13+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका अपर्चर क्रमश: f/2.0 और f/2.4 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है और स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है जो टर्बोपॉवर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Motorola के फोल्डेबल फ़ोन में दिख सकती है RAZR की झलक

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo