इन धांसू स्पेक्स के साथ 16 अप्रैल को लॉन्च होगा Moto G64 5G, मिलेगी 6000mAh की बैटरी

इन धांसू स्पेक्स के साथ 16 अप्रैल को लॉन्च होगा Moto G64 5G, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
HIGHLIGHTS

Moto G64 5G स्मार्टफोन को भारत में 16 अप्रैल को लॉन्च किया जाने वाला है।

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर होने वाले है।

इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी होने के भी आसार हैं।

इस महीने कई शुरुआत में, Motorola की ओर से कंपनी के एक बेहतरीन स्मार्टफोन यानि Moto Edge 50 Pro को लॉन्च किया गया था। इस फोन में एक 6.7-इंच की pOLED डिस्प्ले है, फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। हालांकि इसके अलावा फोन को स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 पर लॉन्च किया गया है।

हालांकि अब सामने आ रहा है कि कंपनी यानि Motorola की ओर से भारत में एक नए फोन को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को कंपनी अगले हफ्ते moto G64 5G के तौर पर लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Moto G64 5G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही कुछ स्पेक्स और फीचर भी सामने आ चुके हैं। इसकी बैटरी और अन्य के बारे में कुछ डिटेल्स सामने आई हैं।

Moto G64 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स आई सामने

Motyo G64 5G स्मार्टफोन को भारत में 16 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है, यह फोन 12PM पर लॉन्च किया जाएगा, इस फोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर होने वाला है। इसके अलावा आपको बता देते है कि Moto G64 5G स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी होने वाली है, जो 33W की चार्जिंग क्षमता से लैस है।

Moto G64 5G स्मार्टफोन में इसके अलावा एक 6.5-इंच की डिस्प्ले भी होने वाली है, जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी होने वाला है।

फोटो ग्राफी के लिए फोन में एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलने वाला है, फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा होने की भी जानकारी दी जा रही है।

यहाँ आपको यह भी बता देते है कि Moto G64 5G स्मार्टफोन को अलग अलग दो मॉडल में लॉन्च किया जाने वाला है, इस फोन को आप 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं, इसके अलावा फोन के अन्य मॉडल को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ खरीदा जा सकता है।

Moto G64 5G स्मार्टफोन एक पतला फोन होने वाला है। असल में यह 8.89mm थिक होगा। इसके अलावा इस आगामी फोन को Android 14 पर पेश किया जाने वाला है। इस फोन को Android 15 पर भी ले जाया जाने वाला है, असल में इसे 3 साल का सिक्युरिटी पैच भी मिलने वाला है।

Moto G64 5G स्मार्टफोन को अलग अलग कई कलर ऑप्शन में पेश किया जाने वाला है, इस फोन को आप ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर में खरीद सकते हैं। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि Moto G64 5G संरतफोन में एक रेक्टैंगूलर कैमरा मॉड्यूल होने वाला है। इसे आप टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर देख सकते हैं। इस कैमरा मॉड्यूल में आपको दो कैमरा मिलने वाले हैं। इसमें LED फ्लैश यूनिट भी होने वाला है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo