HIGHLIGHTS
यह Moto का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है.
Moto G5S Plus के प्रेस रेंडर ऑनलाइन लीक हुए हैं. ये रेंडर्स MySmartPrice ने लीक किए हैं. लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है.
Surveyयह Moto का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है. इससे पहले Moto G5S की तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. हाल ही में लीक हुए एक रोड मैप के जरिए जानकारी मिली है कि कंपनी 'c', 'e', 'g', 'x' और 'z' ब्रांडिंग के तहत अपने नए स्मार्टफोन पेश करेगी.
कंपनी ने हाल ही में moto C और moto c plus स्मार्टफोन पेश किए थे. Moto G5S की तरह Moto G5S Plus में भी मेटल यूनीबॉडी डिजाइन मौजूद है. इस डिवाइस में 5.5 इंच डिवाइस मौजूद होगी.
यह स्मार्टफोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. Lenovo ने पहले ही यह पुष्टि कर दी है कि मोटो में 3000mAh बैटरी मौजूद है.