Moto G5S का नए लीक में नज़र आया मेटल डिज़ाइन

HIGHLIGHTS

इस नए प्रेस रेंडर से इस नए स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन में हुए नए बदलावों के बारे में पता चला है.

Moto G5S का नए लीक में नज़र आया मेटल डिज़ाइन

जैसा कि सब जानते ही हैं कि मोटोरोला फ़िलहाल Moto X 2017, Moto Z, Moto E और Moto G लाइनअप पर काम कर रही है. पिछले कुछ समय में मोटोरोला के कई जल्द ही लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस के प्रेस रेंडर सामने आये हैं. अब इस बार Moto G5S का प्रेस रेंडर सामने आया है. इस नए लीक में इस स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन में हुए कई बदलावों के बारे में जानकारी मिली है. Amazon महज Rs 300 में दे रहा ये शानदार डील्स

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस नए लीक के बारे में एंड्राइड अथॉरिटी ने जानकारी दी है. इन इमेजेज में यह फ़ोन गोल्ड, ग्रे और ब्लू रंग में नज़र आ रहा है. हालाँकि इसका डिज़ाइन Moto G5 और Moto G5 Plus के जैसा ही दिखाई दे रहा है. यह फ़ोन मेटल बॉडी में दिखाई दे रहा है. बता दें कि, Moto G5 और Moto G5 Plus प्लास्टिक और एल्युमीनियम के कॉम्बिनेशन से बनाया जाता है, जबकि Moto G5S में सिर्फ मेटल बॉडी ही मौजूद होगी.

फ़ोन में ऐन्टेना बांड्स को साफ़-साफ़ फ़ोन के रियर हिस्से में देखा जा सकता है. यह टॉप और बॉटम हिस्से में नज़र आएगा. हालाँकि फ़ोन का सामने का हिस्सा पहले जैसा ही है. इसमें ओवल-शेप्ड होम बटन मौजूद है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह काम करता है. टॉप हिस्से में फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

फ़ोन में राईट साइड में वॉल्यूम कंट्रोल और पॉवर ऑफ एंड ऑन बटन दिया गया है. पीछे मोटो के लोगो के ठीक उपर रियर कैमरा नज़र आ रहा है. इसमें 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद होगी.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo