Moto G5S Plus के लॉन्च के बाद भारत में Moto G5 Plus की कीमत में कटौती

Moto G5S Plus के लॉन्च के बाद  भारत में Moto G5 Plus की कीमत में कटौती
HIGHLIGHTS

Moto G5 Plus अब 14,999 रुपये में होगा आपका

 Lenovo  के मोटो ब्रांड ने इंडिया में Moto G5S Plus लॉन्च के बाद Moto G5 Plus स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है. Moto G5S और  Moto G5S Plus  को इंडिया में मंगलवार को लॉन्च किया गया. Moto G5 Plus के 4GB वेरिएंट को मार्च में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन बाद में इसकी कीमत घटा कर 15,999 रुपये कर दी गई थी. और अब ये फोन इंडिया में 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा. Moto G5 Plus (32GB, Lunar Grey), अमेज़न पर 14,999 रूपये में खरीदें

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि Moto G5S Plus  को इंडिया में 15,999 में लॉन्च किया गया  है, कंपनी ने Moto G5 Plus की कीमत में एक हजार की कटौती करना जरुरी समझा. पहले Moto G5 Plus फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध था, लेकिन बाद में ये अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध हो गया. हालांकि 3 GB  वेरिएंट ना तो फ्लिपकार्ट और ना अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है.

Moto G5S Plus  में 5.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले IPS LCD के साथ मौजूद है. जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है. इसमें 2GHz स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB रैम मौजूद है. कैमरे की बात करें तो Moto G5 Plus में डुअल ऑटोफोकस और डुअल LED फ्लैश के साथ 12MP का रियर कैमरा मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, एनएफसी, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं. इस डिवाइस में 3000 mAh की बैटरी है. टर्बोपॉवर चार्जिंग के साथ नॉन-रिमूवेबल बैटरी है. टर्बोपॉवर चार्जिंग से 15 मिनट में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है. 

Moto G5s Plus (Lunar Grey, 64GB), अमेज़न पर 15,999 रूपये में खरीदें

सोर्स

Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo