स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रॉसेसर वाला पहला फोन हुआ लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत

स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रॉसेसर वाला पहला फोन हुआ लॉन्च, जानें शुरुआती कीमत
HIGHLIGHTS

Moto Edge X30 को किया गया लॉन्च

अंडर द डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ आया Edge X30

कुल 4 वेरिएंट में खरीद सकते हैं Edge X30 को

मोटोरोला (Motorola) ने अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप Edge series में Moto Edge X30 को पेश किया है। यह दुनिया का पहला डिवाइस है जो स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। इसके अलावा, मोटोरोला (Motorola) ने अंडर द डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ फोन वर्जन पेश किया है। Edge X30 में 60MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

moto edge x30 price

Moto Edge X30 की कीमत

Moto Edge X30 को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 3199 yuan (Rs 37,935 लगभग) है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट को 3399 yuan (Rs 40,305 लगभग) में आया है इसके अलावा, 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3599 yuan ( Rs 42,675 लगभग) है। यह भी पढ़ें: इसी महीने लॉन्च हो सकता है iQOO का दमदार फोन, स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित होगा फोन

इसके अलावा, Moto Edge X30 special edition को 60MP अंडर-स्क्रीन कैमरा के साथ 3,999 yuan (Rs 47,410 लगभग) में पेश किया गया है। डिवाइस में 12GB + 256GB स्टोरेज मिल रहा है।

Moto Edge X30 स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला के इस मोबाइल फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। फोन 576Hz टच सैंपलिंग रेट और 10bit  एचडीआर10 प्लस पैनल के साथ आता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ इंटीग्रेटेड एड्रेनो 730 जीपीयू और ग्राफिक्स के लिए एक्स65 5जी मॉडम को फोन में रखा गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में LPDDR5 रैम 12GB तक और UFS 3.1 स्टोरेज 256GB तक दी जा रही है।

यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित MyUI 3.0 पर काम करता है। फोन के रियर पैनल में तीन रियर कैमरे हैं, एक 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।

यह भी पढ़ें: OnePlus RT और OnePlus Buds Z2 का इंडिया सपोर्ट पेज ऑनलाइन आया नज़र, जल्द लॉन्च होंगे डिवाइस

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo