भारत में लॉन्च हुए Motorola Edge 30 Ultra, Edge 30 Fusion, देखें हर जानकारी

भारत में लॉन्च हुए Motorola Edge 30 Ultra, Edge 30 Fusion, देखें हर जानकारी
HIGHLIGHTS

Moto Edge 30 Ultra के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 59,999 है

Moto Edge 30 Fusion के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत Rs 42,999 है

Motorola ने भारत में दो नए फोन मोटो एज 30 अल्ट्रा और मोटो एज 30 फ्यूजन लॉन्च किए हैं

Motorola ने भारत में दो नए फोन मोटो एज 30 अल्ट्रा और मोटो एज 30 फ्यूजन लॉन्च किए हैं। यह वैश्विक स्तर पर फोन की शुरुआत के कुछ ही दिनों बाद आया है। हालाँकि, Moto Edge 30 Neo ने भारत में जगह नहीं बनाई है। Moto Edge 30 Ultra 200MP के बड़े सैमसंग ISOCELL HP1 सेंसर के साथ दुनिया का पहला फोन है, जो टॉप-ऑफ-द-लाइन इमेज तैयार करता है। दूसरी ओर, एज 30 नियो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ SoC और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: सबसे धाकड़ स्पेक्स और बेहद कम कीमत के साथ भारत में लॉन्च हुआ वनप्लस 10आर प्राइम ब्लू एडिशन

मोटो एज 30 अल्ट्रा और एज 30 नियो सेल्फी शूटर के लिए सेंटर में पंच-होल कटआउट, सिक्योरिटी के लिए एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 125W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। फोन के सभी स्पेक्स और कीमतों की जाँच करें।

Moto Edge 30 Ultra और Moto Edge 30 Fusion कीमत 

Moto Edge 30 Ultra के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 59,999 है लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत फोन को लिमिटेड समय के लिए Rs 54,999 में पेश किया जाएगा। फोन इन्टरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट कलर में आया है। 

Moto Edge 30 Fusion के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत Rs 42,999 है लेकिन ग्राहक लिमिट पीरीयड के लिए इसे Rs 39,999 में खरीद सकते हैं। फोन कॉस्मिक ग्रे और सोलर गोल्ड कलर में आया है। 

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 14 vs iPhone 13 vs iPhone 14 Plus कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट, जानें

फोंस को 22 सितंबर दोपहर 12 बजे से Flipkart और लीडिंग रीटेल आउटलेट्स जैसे Reliance Digital आउटलेट्स पर सेल किया जाएगा। कंपनी Rs 14,699 तक के जियो बेनिफिट्स ऑफर कर रही है जो 100 रुपये के 40 रिचार्ज वाउचर के जरिए पा सकते हैं। इसके अलावा, 10,699 रुपये तक के पार्टनर वाउचर पा सकते हैं। फोंस को Flipkart Big Billion Days सेल के आसपास लाया जाएगा। ग्राहक बैंक डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। 

moto edge 30 ultra

Moto Edge 30 Ultra स्पेक्स 

Moto Edge 30 Ultra में 6.67-इंच की फुल-HD+ OLED डिस्प्ले मिल रही है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1250nits ब्राइटनेस, DC डिमिंग, 1500Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गेमुट ​​और कॉर्निंग गोरिल्ला 5 प्रोटेक्शन है।

अल्ट्रा मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज द्वारा संचालित है। यह एंड्रॉइड 12-आधारित MyUX 4.0 स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन में 4610mAh की बैटरी 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: लेनोवो ने व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए नए लैपटॉप लॉन्च किए

ऑप्टिक्स की बात करें तो मोटो एज 30 अल्ट्रा में ट्रिपल कैमरा मिलेगा, जिसमें 200MP का प्राइमरी सैमसंग ISOCELL HP1 सेंसर, f/1.95 अपर्चर, OIS और LED फ्लैश होगा। मुख्य सेंसर 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 12MP टेलीफोटो 2x सेंसर द्वारा सहायता प्राप्त है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 60MP का स्नैपर है।

कनेक्टिविटी फीचर में चार्जिंग के लिए 5जी, 4जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस और ट्रिपल माइक्रोफोन ऐरे है। स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए फोन को IP52 रेटिंग मिली है।

moto edge 30 fusion

Moto Edge 30 Fusion स्पेक्स 

Moto Edge 30 Fusion में 6.55-इंच की फुल-HD+ OLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, DC डिमिंग, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर और पंच-होल कटआउट दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ SoC है जिसे ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 660 GPU, 8GB रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 12-आधारित MyUX कस्टम स्किन सॉफ्टवेयर पर काम करता है। 

Moto Edge 30 Fusion में बैक पर ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर और OIS, मैक्रो विकल्प के साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का शूटर दिया गया है। फोन में 4,400mAh की बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: आईफोन यूजर्स को आईओएस 16 में सुरक्षा पैच हटाने की अनुमति देगा एप्पल

कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी एसए/एनएसए, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल हैं। मोटो एज 30 फ्यूजन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और धूल और स्पलैश प्रतिरोध के लिए आईपी52 रेटिंग से लैस है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo