Moto e32s की पहली सेल आज होगी शुरू, लॉन्च ऑफर के तहत मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट

HIGHLIGHTS

Flipkart पर शुरू होगी Moto e32s की सेल

Moto e32s का 3GB वेरिएंट मिलेगा सस्ते में

Moto e32s की शुरुआती कीमत है Rs 9,299

Moto e32s की पहली सेल आज होगी शुरू, लॉन्च ऑफर के तहत मिलेगा बढ़िया डिस्काउंट

Moto e32s को आज भारत में पहली बार सेल के लिए आ रहा है। याद दिला दें, हैंडसेट को पिछले महीने देश में लॉन्च किया गया था। Moto e32s एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक हीलियो G27 प्रॉसेसर के साथ आता है। नया मोटो हैंडसेट Redmi 10A, Infinix Hot 12 Play, और Realme C31 को टक्कर देगा। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: Google सुनता है आपकी सारी बातें, इसी कारण दिखते हैं आपको सर्च से रिलेटेड विज्ञापन, अभी रोकें

Moto e32s की कीमत और ऑफर (Moro e32s Price Offer)

Moto e32s दो वेरिएंट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB के साथ आता है और इसकी कीमत क्रमश: Rs 9,299 और Rs 9,999 है। स्पेशल ऑफर के तहत 3GB वेरिएंट को Rs 8,999 की कीमत में सेल किया जाएगा। यहां से खरीदें

इसके अलावा, ग्राहक, HDFC क्रेडिट कार्ड से रिलायंस डिजिटल पर फोन को खरीदते हैं तो 5% इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, Flipkart पर फोन को Flipkart Axis Credit Card द्वारा खरीदने पर 5% कैशबैक मिल रहा है। डिवाइस की सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) पर शुरू होगी। 

moto e32s sale

Moto e32s स्पेसिफिकेशन (Moto e32s Specifications)

Moto E32s स्मार्टफोन में आपको एक 6.5-इंच की IPS LCD स्क्रीन मिल रही है। इतना ही नहीं, आपको फोन के सेंटर पर एक होल-पंच डिजाइन मिल रहा है। फोन में आपको एक HD+ स्क्रीन मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

फोन में आपको MediaTek Helio G37 प्रोसेसर मिल रहा है, इतना ही नहीं, इस फोन में आपको एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है। यह  बैटरी कंपनी के अनुसार 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Motorola ने अपने इस नए फोन को एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च किया है। इसके अलावा, इसे MyUX की लेयर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: कितनी Mobile SIM खरीदी गई आपके Aadhaar Card से? देखें पूरी लिस्टरिलेटेड विज्ञापन, अभी रोकें

फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 16MP का मेन सेन्सर है, इतना ही इस फोन में आपको एक 2MP का डेप्थ सेन्सर और एक मैक्रो लेंस भी मिल रहा है। हालांकि कैमरा यहीं पर खत्म नहीं होते हैं, फोन में आपको एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo