MWC 2019: बेहतर बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुआ Microsoft HoloLens 2
MWC 2019 माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट हेडसेट को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस HoloLens की ही अगली पीढ़ी है जिसे कंपनी ने सुधार के बाद यूज़र्स के बीच पेश किया है।
खास बातें:
- 3 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है डिवाइस
- डिवाइस में है डाइल-इन डिज़ाइन
- Microsoft का लेटेस्ट हेडफ़ोन लांच
Surveyरविवार MWC 2019 के दौरान Microsoft ने कंपनी का दूसरा मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च कर दिया है जो HoloLens 2 है। यह हेडसेट पहली जनरेशन के HoloLens का नेक्स्ट जनरेशन है जिसमें कई सुधार किये गए हैं। इस नए डिवाइस में ज़्यादा बेहतर डिस्प्ले, आरामदायक डिज़ाइन, जेस्चर कंट्रोल्स और परफॉरमेंस दिया गया है। HoloLens 2 की कीमत $3,500 यानी लगभग 2,49,000 रुपए United States, Japan, China, Germany, Canada, United Kingdom, Ireland, France, Australia और New Zealand यूज़र्स के लिए रखी गयी है जिसे आधिकारिक Microsoft e-shop से खरीदा जा सकता है।
इसके साथ ही कंपनी ने Azure Kinect को भी HoloLens 2 के साथ MWC 2019 में लॉन्च किया है। Microsoft ने microelectromechanical system (MEMS) डिस्पली टेक्नोलोजी का इस्तेमाल HoloLens 2 के लिए किया है और साथ ही यह दावा किया है कि यह 2K डिस्प्ले का का ही काम करता है।
HoloLens 2 में Qualcomm Snapdragon 850 Compute Platform का इस्तेमाल हुआ है और साथ ही कस्टम बिल्ट Holographic Processing Unit भी इसमें शामिल है। ऑडियो इनपुट और आउटपुट को एक 5- चैनल माइक्रोफोन ऐरे और एक बिल्ट-इन spatial audio hardware से मेन्टेन किया गया है। इसके साथ ही इसमें सेक्युरिटी के लिए Iris scanner भी है। USB-Type C port भी इसमें चार्जिंग के लिए दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सेल भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के लिए दिया गया है।
HoloLens 2 में यूज़र्स अपने हाथों से holograms से इंटरैक्ट हो सकते हैं और यह संभव हुआ है ToF sensor की वजह से जिसमें बिल्ट इन AI और spatial awareness algorithm का इस्तेमाल किया है। ऑय ट्रैकिंग और वौइस् कमांड्स के ज़रिये भी डिवाइस में holograms को कण्ट्रोल किया जा सकता है। HoloLens 2 में flip-up visor डिज़ाइन है जिसमें dial-in fit डिज़ाइन दी गयी है। इसके साथ ही इसमें एडवांस vapour chamber technology और carbon fibre chassis है। HoloLens 2 के साथ ही Microsoft ने नए सॉफ्टवेयर सोल्यूशन, Microsoft Dynamics 365 Guidelines को भी निकाला है जो फर्स्ट लाइन वर्कर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कंपनी ने Azure Kinect को भी लांच किया है जिसे Azure Kinect Developer Kit (DK) नाम दिया गया है। Azure Kinect AI से लैस है और साथ ही इसमें ToF sensor, एक 12-megapixel RGB कैमरा और एक 1मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसिंग लेंस दिया गया है। Azure Kinect की कीमत $399 है और यह प्रीबुकिंग के लिए अभी फिलहाल United States और China में उपलब्ध है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile