Micromax जल्द लाने वाली है लेटेस्ट लो बजट फोन Micromax In Note 1 Pro, देखें कैसे कमाल के हैं फीचर

Micromax जल्द लाने वाली है लेटेस्ट लो बजट फोन Micromax In Note 1 Pro, देखें कैसे कमाल के हैं फीचर
HIGHLIGHTS

Micromax India के बाजार में Realme-Xiaomi को टक्कर देने के लिए कई सस्ते और made in india phones को लॉन्च कर चुका है

अब एक नए फोन की भी जानकारी सामने आ रही है कि सामने आ रहा है कि जल्द ही Micromax In Note 1 Pro भी लो बजट में आ सकता है

आइये देखते हैं कि आखिर कैसे स्पेक्स और फीचर के साथ आ सकता है Micromax In Note 1 Pro मोबाइल फोन

जानकारी के लिए बता देते है कि अभी नवम्बर में Micromax ने अपने In note 1 मोबाइल फोन को लॉन्च किया था, हालाँकि अब जनकारी सामने आ रही है कि कंपनी इस मोबाइल फोन के अपग्रेड मॉडल को लॉन्च कर सकता है। ऐसा भी कह सकते है कि इस सीरीज में माइक्रोमैक्स एक नया मोबाइल फोन In Note 1 Pro लॉन्च कर सकता है। इस मोबाइल फोन यानी लेटेस्ट मोबाइल फोन को गीकबेंच पर देखा गया है, हालाँकि इस मोबाइल फोन के नाम के अलावा इसके बारे में कुछ अन्य जानकारी भी सामने आई है। इस मोबाइल फोन को यहाँ मॉडल नंबर E7748_64 के तौर पर देखा जा रहा है। ह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास

Micromax In Note 1 Pro मोबाइल फोन में इस लिस्टिंग के अनुसार MediaTek Helio G90 प्रोसेसर यानी MT6785 होने वाला है. यह एक 12nm प्रोसेस पर निर्मित चिपसेट है, हालाँकि G85 को देखते हुए जो हमने वनिला मॉडल में देखा था, MediaTek G90 चिपसेट में आपको कोर्टेक्स A76 Cores मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको Mali-G76 MC4 GPU भी मिल रहा है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

हालाँकि इतना ही नहीं फोन में आपको एंड्राइड 10 का सपोर्ट मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 4GB की रैम भी मिलने के आसार हैं। अब यहाँ सवाल उठता है कि आखिर Micromax In Note 1 Pro मोबाइल फोन को कब लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि इस सवाल का जवाब अभी कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है लेकिन E7748 को ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर दिसम्बर में देखा गया था. लेकिन यह अभी तक आया नहीं है। ऐसा कहा जा सकता है कि अब इस मोबाइल फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद

Micromax In 2B की कीमत में हुआ इजाफा

माइक्रोमैक्स IN 2B (Micromax In 2B) एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के स्टॉक फ्लिपकार्ट पर लौट आए हैं, इस बात की घोषणा कंपनी की ओर से खुद ही की गई है। इसका मतलब है कि यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अभी तक इंतज़ार ही कर रहे थे तो अब आप शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर जा सकते हैं और नया माइक्रोमैक्स फोन खरीद सकते हैं। लेकिन एक बुरी खबर भी आपको इसके साथ ही दे देते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि माइक्रोमैक्स (Micromax) ने चुपचाप IN 2B (Micromax In 2B)  की कीमत बढ़ा दी है। माइक्रोमैक्स ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि इस मोबाइल फोन की जो अब तक कीमत थी, वह इंट्रोडक्टरी थी। हालांकि, लॉन्च के समय ब्रांड ने कभी इसका जिक्र नहीं किया था। इसे भी पढ़ें: अगर इस ऐप को किया डाउनलोड तो WhatsApp कर देगा आपको ब्लॉक

क्या है कीमत बढ़ने के पीछे का कारण और क्या है नया प्राइस?

आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि माइक्रोमैक्स (Micromax) ने चुपचाप IN 2B (Micromax In 2B)  की कीमत बढ़ा दी है। माइक्रोमैक्स ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए हुई है क्योंकि इस मोबाइल फोन की जो अब तक कीमत थी, वह एक इंट्रोडक्टरी थी। हालांकि, लॉन्च के समय ब्रांड ने कभी इसका जिक्र नहीं किया था। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास

अब अगर नई कीमत की बात करें तो आपको बता देते है कि माइक्रोमैक्स IN 2B की अब 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की 9,499 रुपये है। यह प्रत्येक मॉडल पर 500 रुपये की मूल्य वृद्धि के बाद है। माइक्रोमैक्स ने ट्विटर पर कहा कि पिछली कीमतें इंट्रोडक्टरी थीं, लेकिन कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी से पहले कभी इसका उल्लेख नहीं किया। माइक्रोमैक्स IN 2B ब्लैक, ग्रीन और ब्लू रंगों में आता है। इसे भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) की डिस्प्ले/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के डिस्प्ले की बात करें तो आपको बता देते है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.52-इंच की एक HD+ WaterDrop स्टाइल नौच वाली डिस्प्ले मिल रही है। जो 400 निट्स की ब्राइटनेस, 89 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ फोन में शामिल की गई है। इसे भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) प्रोसेसर और रैम/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के प्रोसेसर और रैम आदि की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको एक Unisoc T610 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको 6GB तक की रैम भी मिल रही है, वहीँ फोन में आपको स्टोरेज के तौर पर 64GB स्टोरेज मिल रही है, हालाँकि अगर आप इस स्टोरेज को फोन में बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 156GB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: चीनी स्मार्टफोंस के लिए मुसीबत बनकर आया बेहद सस्ता और पॉवरफुल Micromax In 1 मोबाइल फोन, जानें प्राइस

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) में मौजूद कैमरा/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

यहाँ आपको बता देते है कि कैमरा को देखते हुए फोन में यानी माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) में आपको एक 13MP का मेन कैमरा मिल रहा है, वहीँ इसके अलावा इसका साथ देने के लिए फोन में आपको एक 2MP का सेंसर भी मिल रहा है, इतना ही नहीं मेन कैमरा में आपको f/1.8 अपर्चर मिल रहा है। इतना ही फोन में आपको कैमरा में कई फीचर मिल रहे हैं, जैसे आपको फोन के डुअल कैमरा में नाईट मोड, बेकग्राउंड पोर्ट्रेट, ब्यूटी मोड, मोशन फोटो, प्ले और पॉज विडियो शूट, फुल HD फ्रंट और बेक रिकॉर्डिंग आदि में आपको मिलता है। इतना ही नहीं फोन में आपको एक 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: जल्द लॉन्च हो सकता है एक और Micromax का बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जानें कैसा होगा ये नया बजट फोन

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) की दमदार बैटरी/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

अगर हम माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) फोन में मौजूद बैटरी आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी दी जा रही है। इसके अलावा फोन को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसकी बैटरी से आप 160 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम, और 20 घंटे तक की वेब ब्राउज़िंग के अलावा 15 घंटे की विडियो स्ट्रीमिंग और 50 घंटे तक का टॉकटाइम पा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अगर इस ऐप को किया डाउनलोड तो WhatsApp कर देगा आपको ब्लॉक

माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के अन्य फीचर/माइक्रोमैक्स इन 2बी (Micromax In 2B) के टॉप फीचर

यहाँ अगर हम कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन में आपको डुअल VoWiFi सपोर्ट मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में आपको डुअल VoLTE सपोर्ट भी मिल रहा है, वाई-फाई 802.11 ac के सपोर्ट के अलावा फोन में आपको ब्लूटूथ 5 का भी सपोर्ट आपको दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में आपको USB Type C पोर्ट भी मिल रहा है, जो कंपनी की ओर से एक अच्छा कदम कहा जा सकता है। हालाँकि इसके अलावा भी फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस ID सपोर्ट भी मिल रहा है, जिससे आपके फोन की सिक्यूरिटी बनी रहती है। इसके अलावा फोन में आपको कई जरुरी सेंसर भी मिल रहे हैं। इसे भी पढ़ें: OMG! 15,600mAh की तगड़ी बैटरी और 5G की ताकत के साथ 23 अगस्त को लॉन्च होगा ये यूनीक फोन, देखें डिटेल्स

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo