Xiaomi Mi Mix 2 बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन आज भारत में हो रहा है लॉन्च

Xiaomi Mi Mix 2 बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन आज भारत में हो रहा है लॉन्च
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi Mix 2 बेज़ेल-लेस 5.99 इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस होगा जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगी. यह डिवाइस सेल के लिए खासतौर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. यह डिवाइस आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है.

Xiaomi Mi Mix 2 आज दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है. Mi Mix 2 एक बेज़ेल-लेस स्मार्टफोन है और यह डिवाइस Samsung Galaxy S8+,Samsung Galaxy Note 8, LG Q6, Vivo V7+, iPhone X और Google Pixel 2 XL की तरह 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा. एक ट्वीट के माध्यम से Manu Kumar Jain ने कहा,” “दी वेट इस ओवर.. #MiMIX2 इज़ कमिंग टू इंडिया, कम अक्टूबर 10 एंड हेल दी Mi MIX 2.”

Mi Mix 2 वेरिएन्ट्स

जब यह फोन चीन में लॉन्च किया गया था, तो इसे दो वेरिएंट में उतारा गया था. एक वेरिएंट Mi MIX 2 और दूसरा Mi MIX 2 Special Edition था. अभी इस फोन के 4 वेरिएन्ट्स की बात की बात की जा रही है, एक वेरिएंट में 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज मौजूद होगा, दुसरे वेरिएंट में 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज और तीसरे वेरिएंट में 6GB रैम/ 256GB स्टोरेज उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन का स्पेशल एडिशन ऑल-सेरामिक बॉडी डिज़ाइन, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है. अभी तक यह साफ़ नहीं हुआ है कि इनमें से कितने वेरिएन्ट्स भारत आएँगें.

Mi Mix 2 फुल स्पेसिफिकेशंस

अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, यह डिवाइस 5.99 इंच की फुल HD डिस्प्ले से लैस होगा जो 1080×2160 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. इसकी डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह DCI-P3 कलर टोन के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC से लैस है. इस डिवाइस के रियर पैनल पर 12MP का Sony IMX386 सेंसर मौजूद है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, 5 पीस लेंस और एक f/2.0 के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में फेस रिकोग्निशन टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है. इस डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का शूटर मौजूद है. यह डिवाइस ब्लूटूथ 5.0 और USB टाइप-C पोर्ट भी सपोर्ट करता है. 

Mi Mix 2 की कीमत पर विचार

जहाँ तक चीन में इसकी कीमत की बात है, Mi Mix 2 के 6GB रैम/64GB  स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3299 (Rs 32,500 लगभग) है, वहीं इसके 6GB रैम /128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3599 (Rs 35,500 लगभग) रखी गई है और तीसरे वेरिएंट 6GB/256GB स्टोरेज की कीमत RMB 3999 (Rs 40,000 लगभग) है. इसके स्पेशल एडिशन सेरामिक यूनीबॉडी वेरिएंट की कीमत RMB 4699 (Rs 46,300 लगभग) है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo