4 अप्रैल से शुरू रहा है Mi Fan Festival 2019

4 अप्रैल से शुरू रहा है Mi Fan Festival 2019
HIGHLIGHTS

4 अप्रैल से Mi Fan Festival 2019 का आयोजन किया जाएगा और यह सेल फेस्टिवल मी.कॉम, कम्पनी के ऑनलाइन पार्टनर प्लेटफार्म्स, मी होम, मी स्टोर और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर चलेगी।

Xiaomi के Mi फैन फेस्टिवल दोबारा आ गया है और Xiaomi इस एनुअल शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान दुनियाभर में मौजूद मी फैन्स के लिए बढ़िया डील्स और डिस्काउंट पेश कर रहा है और इन प्रोडक्ट्स में Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Poco F1, Mi LED TV 4 Pro और अन्य कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इस साल शाओमी के मी फैन फेस्टिवल की शुरुआत 4 अप्रैल 2019 से 6 अप्रैल 2019 तक चलेगी और यह फेस्टिवल मी.कॉम, कम्पनी के ऑनलाइन पार्टनर प्लेटफार्म्स, मी होम, मी स्टोर और ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर आयोजित किया जाएगा।

Xiaomi के मी फैन फेस्टिवल में HDFC बैंक कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन पर Mi LED TV, Mi साउंडबार और चुनिंदा स्मार्टफोंस को खरीदने पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट (Rs 500 तक) मिलेगा। जो यूज़र्स Mi Pay के ज़रिए पेमेंट करना चाहते हैं वो हर रोज़ Mi TVs और Redmi Note 7 खरीद सकते हैं। Mobikwik 15 प्रतिशत तक इंस्टेंट मोबीक्विक सुपरकैश (Rs 2,000 तक) ऑफर कर रहा है।

  • Xiaomi Redmi 6 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज को इस दौरान Rs 6,999 की कीमत में सेल किया जा रहा है।
  • Xiaomi Redmi Y2 के 3GB और 4GB रैम वैरिएंट को भी इस डील में रखा गया है और दोनों वैरिएंट्स को क्रमश: Rs 7,999 और Rs 9,999 में सेल किया जा रहा है।
  • Xiaomi Redmi 6 Pro के 3GB और 4GB रैम वैरिएंट को क्रमश: Rs 7,999 और Rs 9,999 में खरीदा जा सकता है।
  • Xiaomi Redmi Note 5 Pro का 4GB रैम वैरिएंट इस सेल में Rs 10,999 की कीमत में उपलब्ध है और 6GB रैम वैरिएंट Rs 11,999 की कीमत में सेल किया जा रहा है।
  • Xiaomi Redmi Note 6 Pro को इस दौरान Rs 10,999 में सेल किया जा रहा है। 
  • Xiaomi Poco F1 इस समय Rs 20,999 की डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध है।
  • Mi LED TV 4 Pro (55-इंच) मॉडल Rs 45,999 की कीमत में मिल रहा है।
  • Mi Earphones Rs 599 की कीमत में मिल रहा है।
  • Mi Band – HRX Edition को Rs 999 की डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते हैं।
  • Mi Compact Bluetooth Speaker 2 को Rs 699 की डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते हैं। 

इन ऑफर्स के अलावा, मी.कॉम कई दिलचस्प गेम्स जैसे “Fun and Furious” आदि भी ऑफर कर रही है जो कि एक फन-फिल्ड कर रेसिंग मल्टी-प्लेयर गेम है और यह रीजनल और ग्लोबल लीडरबोर्ड्स के साथ मी फैन्स के लिए उपलब्ध है, जहां यूज़र्स Xiaomi Redmi Note 7 और Mi Sports Bluetooth Earphones आदि जीत सकते हैं।

इसके अलावा, एक प्ले एंड विन गेम का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें मी फैन्स वर्चुअल व्हील को स्पिन कर के मी कूपन और अमेज़न गिफ्ट्स जैसे Poco F1, Mi Band 3 आदि जीत सकते हैं। यह एक्टिविटी 4 अप्रैल को शुरू हो कर 6 अप्रैल तक चलेगी और हर रोज़ सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। फन एंड फ्यूरियस एक्टिविटी 1 अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है और 6 अप्रैल 2019 तक चलेगी।

Xiaomi के Mi फैन फेस्टिवल में Re 1 Flash Sale का भी आयोजन किया जा रहा है, इस दौरान Xiaomi Redmi Note 7 Pro, Xiaomi Poco F1, Mi Soundbar, Mi LED TV 4A Pro (32-इंच) और कई प्रोडक्ट्स को केवल Re 1 में पेश किया जाएगा। यह फ़्लैश सेल हर रोज़ दोपहर 2 बजे शुरू होगी। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

ये पांच फोंस 20,000 रूपये की कीमत में हैं बढ़िया विकल्प

IPL 2019: Hotstar, JioTV और एयरटेल टीवी पर देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग

 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo