2K डिस्प्ले वाला Mi 11 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत है 70 हज़ार से कम

2K डिस्प्ले वाला Mi 11 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत है 70 हज़ार से कम
HIGHLIGHTS

Mi 11 की कीमत है लगभग Rs 65,800

108 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस है Mi 11

120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है Mi 11

Mi 11 को सोमवार को ग्लोबली लॉन्च किया गया है जिसके लिए कंपनी ने वर्चुअल इवेंट आयोजित किया था। Mi का यह फ्लैगशिप फोन दिसम्बर के आखिर में चीन में लॉन्च किया गया था जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC से लैस था। डिवाइस में होल-पंच डिज़ाइन के साथ 2K डिस्प्ले दी गई है। Mi 11 में 256GB स्टोरेज मिलता था। Mi 11 बढ़िया कैमरा फीचर्स के साथ आया है।

Mi 11 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग Rs 65,800) रखी गई है जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 799 (लगभग Rs 70,100) है। फोन को क्लाउड व्हाइट, होरीज़ोन ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा, इसके दो साल की वारंटी और एक साल के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिल रही है।

Mi 11 को चीन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है और इसे 8GB रैम के साथ 128GB तथा 256GB स्टोरेज दिया गया है।

Mi 11 स्पेसिफिकेशन

Mi 11 एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है और फोन में 6.81 इंच की 2K WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसे कोर्निंग गोरिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है और इसकी टच सैंपलिंग रेट 480Hz है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR5 रैम के साथ पेयर किया गया है।  

Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ उतारा गया है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का सेन्सर है जो कि अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है और इसके साथ ही इसे एक 5 मेगापिक्सल के टेलीमैक्रो सेन्सर के साथ उतारा गया है।

Mi 11 में 256GB स्टोरेज मिलता है। कनैक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लुटूथ 5.2, GPS/ A-GPS, NFC, इन्फ्रारेड (IR) और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo