Mi 10 Youth Edition 5G Launched: जानें स्पेक्स, फीचर्स और दाम

Mi 10 Youth Edition 5G Launched: जानें स्पेक्स, फीचर्स और दाम
HIGHLIGHTS

30 अप्रैल से शुरू होगी सेल

प्री-सेल में हुआ उपलब्ध

Xiaomi Mi 10 Zoom Edition या कहें Mi 10 Youth Edition 5G अब लॉन्च हो चुका है और यह कंपनी का लेटेस्ट फोन फरवरी में लॉन्च हुए Mi 10 का निचला वर्जन है। Mi 10 Youth Edition 5G को वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच के साथ आया है जिसे पंच-होल डिज़ाइन दिया गया है। फोन के ख़ास फीचर्स में स्नैपड्रैगन 765G SoC, ड्यूल-मोड सस्पेंशन लिकुइड कूलिंग सिस्टम और क्वाड कैमरा सेटअप जो 50x डिजिटल ज़ूम ऑफर करता है। फोन में 4,160mAh बैटरी मिलती है और यह NFC सपोर्ट करता है। Mi 10 Zoom Edition की सेल 30 अप्रैल से चीन में शुरू होगी।

Mi 10 Youth Edition 5G प्राइस

नया Mi 10 Zoom Edition कई रैम और स्टोरेज विकल्पों में आया है। फोन के 6GB + 64GB वेरिएंट का दाम CNY 2,099 (लगभग Rs 22,500) है जबकि 6GB + 128GB मॉडल को CNY 2,299 (लगभग Rs 24,700) में पेश किया गया है। इसके अलावा, 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 2,499 (लगभग Rs 26,900) तथा टॉप वेरिएंट 8GB + 256GB के लिए CNY 2,799 (लगभग Rs 30,100) रकम अदा करनी होगी। फोन को ब्लैक स्किल स्टोर्म, ब्लूबेरी मिंट, फोर सीज़न स्प्रिंग मिल्क ग्रीन, पीच ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच ऊलोंग कलर में पेश किया गया है। फोन की प्री-सेल शुरू हो चुकी है। फोन की सेल चीन में 30 अप्रैल से शुरू होगी।

Mi 10 Youth Edition 5G स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi 10 Zoom Edition ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आया है और यह Android 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 6.57 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है और यह 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आई है। फोन को कोरनिंग गोरीला ग्लास 5 सपोर्ट दिया गया है और डिवाइस स्नैपड्रैगन 765G 5G ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित है जिसे Adreno 620 GPU द्वारा पेयर किया गया है।

कैमरा की बात करें तो Mi 10 Youth Edition 48 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-क्लियर क्वाड कैमरा के साथ आया है और इसका अपर्चर f/1.9 है। दूसरा कैमरा 50x पेरीस्कोप ज़ूम, 10x हाइब्रिड ज़ूम और 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आया है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। कैमरा फीचर्स में सुपर नाइट सीन 2.0, AI स्मार्ट स्लिमिंग, पोर्टरेट ब्लू एडजस्टमेंट, 30fps पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग शामिल है। फोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 3D ब्युटी मेक अप, फ्रंट पनोरमा, फ्रंट HDR, पोर्टरेट मोड, बेबी ब्युटी फीचर्स शामिल हैं।

फोन में 4,160mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनैक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, USB टाइप-C पोर्ट, Wi-Fi 5, ब्लुटूथ v5.1, NFC, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। डिवाइस में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर मौजूद है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo