Meizu Note 9 हुआ 48 MP कैमरा के साथ लॉन्च
हाल ही में मिज़ू ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Meizu Note 9 को लॉन्च किया है। फ़ोन की खासियत की बात करें तो इसमें मौजूद 48 MP कैमरा खास है। इसके साथ ही इसमें Samsung GM1 sensor का भी इस्तेमाल किया गया है।
खास बातें:
- Snapdragon 675 से लैस है मिज़ू फ़ोन
- Meizu Note 9 है मिडरेंज फ़ोन
- फ़ोन के फ्रंट में है वाटर ड्राप नौच
SurveyMeizu ने Note 9 के लॉन्च से पहले इसे काफी टीज़ किया और अब फ़ोन को आखिरकार लॉन्च कर ही दिया। आधिकारिक तौर पर लॉन्च यह पहिने एक मिड रेंज फ़ोन है जो 48 MP रियर कैमरा के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें आपको फ्रंट में वाटर ड्राप नौच भी मिलता है और आपको बता दें कि इस तरह का यह पहला चीनी फ़ोन होगा।
Meizu Note 9 में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोसेसर Snapdragon 675 है जो octa-core CPU के साथ 2 GHz में आता है। इसके साथ ही इसमें 4 GB और 6 GB RAM के साथ 64 GB और128 GB का स्टोरेज मिलता है। वहीँ यूज़र्स केलिए निराश करने वाली बात यह है कि इसमें किसी भी तरह का microSD slot नहीं दिया गया है।
वहीँ अगर बात करें कि Meizu ने Note 9 में क्या खास दिया है, तो आपको बता दें कि 48 MP f/1.7 का मैं कैमरा ही इस फ़ोन को आकर्षित बनाता है। यह कैमरा Samsung GM1 sensor के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 5 MP शूटर डेप्थ सेंसिंग और fancy Portrait फोटो के लिए दिया गया है। वाटरड्रोप में मौजूद सेल्फी कैमरा 20 MP रेसोल्यूशन का है।
Meizu Note 9 के बाकी स्पेक्स की बात करें तो इसमें Flyme 7.2, जो कि Android Pie पर आधारित है, दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 4,000 mAh की बैटरी को भी इसमें शामिल किया गया है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें USB-C port भी दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं के बीच GPU boosters ट्रेंड में है और इसमें Hyper Gaming के और Game Mode 3.0.Meizu Note 9 को भी तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। कीमत की बात करें तो इस फ़ोन को आप CNY1,398 ($210) में 4/64 GB, CNY1,598 ($240) में 6/64 GB और 4/128 GB वर्ज़न्स में उपलब्ध है। साथ ही इसे आप Black, Blue, या White कलर में 11 मार्च से खरीद सकते हैं।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भा पढ़ें:
48 मेगापिक्सेल के साथ आ सकता है Meizu M9 Note
48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Honor View20 हुआ लॉन्च
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile