LG W10 और W30 की पहली सेल दोहपर 12 बजे

LG W10 और W30 की पहली सेल दोहपर 12 बजे
HIGHLIGHTS

W30 Pro की कीमत और उपलब्धता नहीं आई सामने

LG W10 और W30 अमेज़न पर किए जाएंगे सेल

LG की W सीरीज़ आज पहली बार सेल में आने वाली है। पिछले महीने कंपनी ने इस सीरीज़ को भारत में पेश किया था और इस सीरीज़ में W10, W30 और W30 Pro स्मार्टफोंस आते हैं। आज अम्जों इंडिया पर इस सीरीज़ को सेल में लाया जाना है। इस सीरीज़ की तुलना में भारतीय बाज़ार में पहले से कई फोंस मौजूद हैं और खासतौर से सैमसंग और शाओमी के फोंस से इस सीरीज़ का सामना होगा।

LG W सीरीज़ को दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा। सेल के दौरान येस बैंक क्रेडिट कार्ड द्वारा EMI पर खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। रिलायंस जियो यूज़र्स Rs 4,950 तक का कैशबैक पा सकते हैं जो Rs 1,700 के जियो कैशबैक और Rs 3,250 के क्लियरट्रिप कूपन्स के तौर पर मिलेगा। यह ऑफर केवल जियो के Rs 299 वाले प्लान पर लागू होता है। W10 की कीमत Rs 8,999 रखी गई है और W30 का प्राइस Rs 9,999 रहेगा। इसके अलावा, LG W30 Pro की कीमत और उपलब्धता का पता नहीं चला है। 

LG W10 स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में आपको 6.19 इंच फुलविजन डिस्प्ले और 2Ghz ऑक्टा कोर Helio P22 के साथ मिलती है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गयी है। ऑप्टिक्स के तहत इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। साथ ही आपको 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है।

इसके अलावा कंपनी ने LG W10 में आपको 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में ड्यूल 4G सिम और अलग से कार्ड स्लॉट सपोर्ट दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और बोके मोड इफैक्ट का फीचर भी है। फिंगरप्रिंट सेंसर से यह डिवाइस लैस है। स्मार्टफोन को Tulip Purple, Grey और Smokey Grey कलर में पेश किया गया है।

LG W30 स्पेसिफिकेशंस

LG W30 में आपको 6.26इंच HD+IPS Dot फुलविजन डिस्प्ले मिलती है। साथ ही फोन में 2Ghz ऑक्टा कोर Helio P22 है। कंपनी ने फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। ड्यूल 4G हाइब्रिड स्लॉट के साथ डिवाइस आता है और इसमें आपको फेस अनलॉक और बोके मोड इफैक्ट का फीचर भी मिलता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें पहला सेंसर 12मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 13मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीँ सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें  स्टोरेज के लिए 3जीबी रैम और 32जीबी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर भी  शामिल है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo