LG W10, W30 की अगली सेल 10 जुलाई को, पहली सेल में कुछ यूँ हुई डिवाइस की बिक्री

LG W10, W30 की अगली सेल 10 जुलाई को, पहली सेल में कुछ यूँ हुई डिवाइस की बिक्री
HIGHLIGHTS

LG W10 की भारत में शुरूआती कीमत है 8,999 रुपए

LG W30 की शुरूआती कीमत है 9,999 रुपए

LG W30 में है 6.26-inch डिस्प्ले

LG अपने W सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स LG W10 और W30 की अगली सेल का आयोजन 10 जुलाई को अमेज़न पर करने वाला है। इस अगली सेल को लेकर कंपनी ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें अगली सेल का खुलासा है। वहीँ इसी के साथ साउथ कोरियाई कंपनी LG ने इस बात का भी दावा क़िया है कि पहली सेल में उसकी इस नई पेशकाश ने कमाल का प्रदर्शन किया।

Amazon पर W10 और W30 स्मार्टफोन्स का पहला बैच केवल 12 मिनट में ही बिक गया। LG W-series smartphones को भारत में पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। ये डिवाइस Android, 4,000mAh बैटरी, AI-powered cameras से लैस हैं। एक प्रेस नोट के मुताबिक LG के W10 और W30 स्मार्टफोन्स ने अपनी पहली ही सेल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कितने यूनिट्स सेल में बिके हैं।

LG W10, LG W30 की भारत में कीमत

LG W10 और W30 स्मार्टफोन्स को आप Amazon के ज़रिये खरीद सकते हैं। LG W10 की कीमत 8,999 है और वहीँ LG W30 आपको 9,999 रुपए में मिलता है। वहीँ अगर तीसरे वैरिएंट LG W30 Pro की बात करें तो इसका अभी सेल के लिए कोई ज़िक्र नहीं किया गया है। LG W10 को आप Tulip Purple और Smokey Grey कलर में खरीद सकते हैं और LG W30 को Thunder Blue, Platinum Grey और Aurora Green कलर में ले सकते हैं।

LG W10 स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में आपको 6.19 इंच फुलविजन डिस्प्ले और 2Ghz ऑक्टा कोर Helio P22 के साथ मिलती है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी की स्टोरेज दी गयी है। ऑप्टिक्स के तहत इसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5मेगापिक्सल का है। साथ ही आपको 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है।

इसके अलावा कंपनी ने LG W10 में आपको 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। फोन में ड्यूल 4G सिम और अलग से कार्ड स्लॉट सपोर्ट दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक और बोके मोड इफैक्ट का फीचर भी है। फिंगरप्रिंट सेंसर से यह डिवाइस लैस है। स्मार्टफोन को Tulip Purple, Grey और Smokey Grey कलर में पेश किया गया है।

LG W30 स्पेसिफिकेशंस

LG W30 में आपको 6.26इंच HD+IPS Dot फुलविजन डिस्प्ले मिलती है। साथ ही फोन में 2Ghz ऑक्टा कोर Helio P22 है। कंपनी ने फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। ड्यूल 4G हाइब्रिड स्लॉट के साथ डिवाइस आता है और इसमें आपको फेस अनलॉक और बोके मोड इफैक्ट का फीचर भी मिलता है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला सेंसर 12मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 13मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीँ सेल्फी के लिए आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें  स्टोरेज के लिए 3जीबी रैम और 32जीबी दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर भी  शामिल है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo