LG अपने नए K सीरीज स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार

HIGHLIGHTS

इंडियन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में बुधवार को लॉन्च की उम्मीद

LG अपने नए K सीरीज स्मार्टफोंस को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार

LG बुधवार को अपने नए K सीरीज स्मार्टफोंस को इंडिया में लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने "K"  लेटर के साथ मीडिया को इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है. जो संकेत दे रहा है कि ये 2017 K सीरीज को लॉन्च करेगी. उम्मीद की जा रही है कि दक्षिण कोरिया की कंपनी K3 (2017) या K4 (2017) को  इंडियन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शन करेगी, जो कि 27 सितंबर से 29 सितंबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

LG ने इस साल की शुरुआत में 2017 K सीरीज की घोषणा की, जिसमें 4 डिवाइस शामिल थे. LG पहले ही K8 (2017) और K10 (2017) इंडिया में लॉन्च कर चुका है. चीनी प्रतिद्वंद्वियों के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए शायद अब कंपनी बजट सेंट्रिक फोन K3 (2017) और K4 (2017) को अपनी लाइनअप में जोड़ सकती है. LG K10 (2017) फरवरी में 13,990 रुपये में लॉन्च हुआ था, जबकि K8 (2017) को 11000 रुपये की कीमत पर अगस्त में लॉन्च किया गया था.

LG K3 (2017)  इस लाइनअप में सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा. ये फोन 4.5 इंच के डिस्प्ले के साथ 854 x 480 पिक्सल FWVGA रेजलूशन के साथ होगा. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट मौजूद है. 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 5MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1

मार्शमॉलो पर चलेगा. फोन की बैटरी 2100mAh की है. दूसरी तरफ LGK4 (2017) 5 इंच FWVGA डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट के साथ होगा. ये स्मार्टफोन 1GB रैम और 8GB/16GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है. इसमें रियर और फ्रंट दोनों कैमरा 5MP का है. ये एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमॉलो पर चलेगा और 2500mAh की बैटरी होगी. हालांकि इन डिवाइसों की कीमत को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन Xiaomi और मोटोरोला के बजट एंड्रॉयड फोन से कंपीट करने के लिए इनकी कीमत 10000 के अंदर होनी चाहिए. कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन V30 के इंडिया में लॉन्च होने के बारे में भी बता सकती है. 

 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo