LG G6 स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती, अब मिल रहा है Rs. 41,999

LG G6 स्मार्टफ़ोन की कीमत में हुई कटौती, अब मिल रहा है Rs. 41,999

LG G6 स्मार्टफ़ोन को भारत में पिछले महीने Rs. 51,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में कटौती की गई है और अब इसे Rs. 41,999 में ख़रीदा जा सकता है. यह जानकारी मुंबई स्थित महेश टेलीकॉम के मनीष खत्री ने दी है. फ़िलहाल इस डिवाइस की कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुकिंग की जा सकती है. वहीँ यह अमेज़न पर भी उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट Rs 500 से कम कीमत में दे रहा ये शानदार डील्स

बता दें कि, LG G6 को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 के दौरान पेश किया गया था. अगर इसके फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB है जबकि स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 32 और 64GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. Amazon महज Rs 300 में दे रहा ये शानदार डील्स

इस डिवाइस में कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है. 

इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए LG ने इस डिवाइस में हीट पाइप इंस्टाल की हैं जो थर्मल कंडक्टर से बनी हैं.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo