भारत में 1 जून को लॉन्च हो सकता है LG G5 स्मार्टफ़ोन

HIGHLIGHTS

ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर इस फ़ोन को Rs. 52,990 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. फ्लिपकर्ट के अनुसार, यह फ़ोन तीन रंगों- गोल्ड, स्लिवर और टाइटन में उपलब्ध होगा.

भारत में 1 जून को लॉन्च हो सकता है LG G5 स्मार्टफ़ोन

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी LG 1 जून को भारत में अपना नया फ़ोन LG G5 पेश कर सकती है. दरअसल कंपनी 1 जून को दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है और उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी अपने नए फ़ोन को पेश करे. वैसे बता दें कि अभी पिछले हफ्ते से ही इसी फ़ोन की प्री-आर्डर बुकिंग शुरू हुई है. इस फोन की प्री-आर्डर बुकिंग फ्लिपकार्ट पर की जा सकती है. इसे 31 मई तक बुक किया जा सकता है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

वैसे अभी तक कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर इस फ़ोन को Rs. 52,990 की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. फ्लिपकर्ट के अनुसार, यह फ़ोन तीन रंगों- गोल्ड, स्लिवर और टाइटन में उपलब्ध होगा और जो लोग इस फ़ोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग पहले करेंगे, उन्हें फ़ोन के साथ LG कैम प्लस साथ मिलेगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

अगर LG G5 स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को एक ख़ास डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफ़ोन को मेटल बॉडी के साथ साथ स्लीक डिज़ाइन के साथ बाज़ार में उतारा गया है. इसके अलावा LG G5 स्मार्टफ़ोन की सबसे ख़ास बात है कि स्मार्टफोन में स्लाइड आउट रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसका मतलब है कि स्मार्टफ़ोन की बैटरी को एक स्लाइडर की तरह बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 135-डिग्री वाइड एंगल लेंस दिया गया है जिसके माध्यम से आप बढ़िया से बढ़िया फोटो ले सकते हैं.

इस स्मार्टफ़ोन में 5.3 इंच की क्वाड HD IPS क्वांटम डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2560×1440/ 554ppi) है. इसके अलावा स्मार्टफोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है, जो अब तक का सबसे ख़ास प्रोसेसर कहा जा सकता है. स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB की LPDDR4 रैम दी गई है, स्मार्टफ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. अगर स्मार्टफ़ोन में दिए गए कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन में 16 और 8 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ बाज़ार में उतारा गया है इसके साथ ही इसमें 2800mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गयी है. स्मार्टफ़ोन में LTE/3G/2G सपोर्ट भी मौजूद है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 8/02.11 a/b/g/n/ac/USB टाइप-co( 3.0 compatible) के साथ NFC, ब्लूटूथ 4.2 आदि दिया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको सिल्वर, टाइटन, गोल्ड और पिंक रंग में आसानी से मिल जाएगा.

इसे भी देखें: LYF फ्लेम 3 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 3,999

इसे भी देखें: ZUK Z2 अपने 31 मई को लॉन्च से पहले TENAA से हुआ पास

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo